देहरादून: थाना राजपुर में सेना के जवान पर शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. महिला के अनुसार जवान ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसके बाद दोबारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद जवान ने महिला का अश्लील वीडियो अपने दोस्त को भेजा, जिससे बाद दोस्त ने भी महिला के घर आने की इच्छा जताई. आरोप है कि महिला ने विरोध किया, तो दोस्त ने अश्लील वीडियो विदेश में नौकरी कर रहे महिला के पति को भेज दिया. बहरहाल पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म: सहस्रधारा रोड निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि पीड़ित महिला का पति विदेश में नौकरी करता है और वो देहरादून में रहकर अपने बच्चों को पढ़ाती है. जून 2023 में उसकी जान पहचान सोशल मीडिया के जरिए सेना के जवान के साथ हुई थी, जो कि गढ़वाल राइफल में तैनात है. इसके बाद दोनों की मैसेज में बातचीत होने लगी. जवान जब छुट्टी पर आता था, तो महिला से मिलने के लिए उसके घर जाता था. इसी क्रम में जून 2023 में जवान महिला से मिलने उसके घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान जवान ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और फिर 15 जून को एक बार फिर महिला के घर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोपी के दोस्त ने महिला के पति को भेजा अश्लील वीडियो: कुछ समय बाद जवान ने यह वीडियो अपने दोस्त को भेज दिया, जो गढ़वाल राइफल में ही तैनात है. दोस्त महिला के घर आना चाहता था, लेकिन महिला ने इनकार कर दिया. इस पर दोस्त ने यह वीडियो उसके पति को भेज दिया. महिला ने जब इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही, तो जवान ने उसे जान से मारने की धमकी दी. वहीं, थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. एक टीम को गैरसैंण चमोली भेजा जाएगा और आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-