ETV Bharat / state

केमिस्ट्री लेक्चरर छात्र से रिश्वत लेते गिरफ्तार, एडमिट कार्ड के बदले मांग रहा था 3 हजार रुपये - बरेली में रिश्वत

बरेली में एंटी करप्शन टीम ने एक केमिस्ट्री लेक्चरर को छात्र से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Chemistry lecturer Arrested for Bribe) किया. छात्र ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा के एडमिट कार्ड के बदले उससे 3 हजार रुपये मांगे जा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 5:16 PM IST

बरेली: अब तक आपने लेखपाल, पुलिसकर्मियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार होते हुए देखा और सुना होगा. लेकिन, शायद आपने किसी प्रवक्ता को एडमिट कार्ड देने के बदले रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने का मामला नहीं सुना होगा. ऐसा ही एक मामला बरेली से सामने आया है. यहां एंटी करप्शन की टीम ने इंटर कॉलेज के केमिस्ट्री लेक्चरर को एक छात्र से शनिवार को 3 हाजर की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

फरीदपुर थाना क्षेत्र के सीएएस इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले इंटर के छात्र ने आरोप लगाया कि कॉलेज में पढ़ाने वाले केमिस्ट्री के लेक्चरर प्रदीप सिंह इंटरमीडिएट की परीक्षा के एडमिट कार्ड देने के बदले प्रत्येक विद्यार्थी से तीन तीन हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं. रिश्वत न देने पर एडमिट कार्ड देने से भी मना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-होमगार्ड ने ली 10 हजार की रिश्वत, होमगार्ड और जिला कमांडेंट के खिलाफ केस दर्ज

इंटरमीडिएट के छात्र ने मामले की शिकायत बरेली की भ्रष्टाचार निवारण यूनिट से की. इसके बाद टीम ने मामले की जांच कर विद्यार्थी द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही पाए. शनिवार को एंटी करप्शन की टीम ने इंटर के छात्र से रसायन विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप सिंह को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि एक विद्यार्थी ने शिकायत कर बताया था कि इंटरमीडिएट की परीक्षा के एडमिट कार्ड देने के बदले रसायन विज्ञान की प्रवक्ता प्रदीप सिंह 3 हजार की रिश्वत प्रत्येक विद्यार्थी से ले रहे हैं. इसकी शिकायत के बाद शनिवार को टीम ने कॉलेज के अंदर ही इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड देने के बदले तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रसायन विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में फरीदपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-अपर नगर मजिस्ट्रेट के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, बार संघ के सचिव ने कही यह बात

बरेली: अब तक आपने लेखपाल, पुलिसकर्मियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार होते हुए देखा और सुना होगा. लेकिन, शायद आपने किसी प्रवक्ता को एडमिट कार्ड देने के बदले रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने का मामला नहीं सुना होगा. ऐसा ही एक मामला बरेली से सामने आया है. यहां एंटी करप्शन की टीम ने इंटर कॉलेज के केमिस्ट्री लेक्चरर को एक छात्र से शनिवार को 3 हाजर की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

फरीदपुर थाना क्षेत्र के सीएएस इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले इंटर के छात्र ने आरोप लगाया कि कॉलेज में पढ़ाने वाले केमिस्ट्री के लेक्चरर प्रदीप सिंह इंटरमीडिएट की परीक्षा के एडमिट कार्ड देने के बदले प्रत्येक विद्यार्थी से तीन तीन हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं. रिश्वत न देने पर एडमिट कार्ड देने से भी मना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-होमगार्ड ने ली 10 हजार की रिश्वत, होमगार्ड और जिला कमांडेंट के खिलाफ केस दर्ज

इंटरमीडिएट के छात्र ने मामले की शिकायत बरेली की भ्रष्टाचार निवारण यूनिट से की. इसके बाद टीम ने मामले की जांच कर विद्यार्थी द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही पाए. शनिवार को एंटी करप्शन की टीम ने इंटर के छात्र से रसायन विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप सिंह को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि एक विद्यार्थी ने शिकायत कर बताया था कि इंटरमीडिएट की परीक्षा के एडमिट कार्ड देने के बदले रसायन विज्ञान की प्रवक्ता प्रदीप सिंह 3 हजार की रिश्वत प्रत्येक विद्यार्थी से ले रहे हैं. इसकी शिकायत के बाद शनिवार को टीम ने कॉलेज के अंदर ही इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड देने के बदले तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रसायन विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में फरीदपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-अपर नगर मजिस्ट्रेट के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, बार संघ के सचिव ने कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.