ETV Bharat / state

7 लाख रुपये और झाड़ फूंक के चक्कर में गई बादशाह खां की जान, 5 गिरफ्तार - बालोतरा में व्यक्ति की हत्या

बालोतरा में व्यक्ति की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंकने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी अभी भी फरार है. इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

बालोतरा में व्यक्ति की हत्या
बालोतरा में व्यक्ति की हत्या
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 10:50 AM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

बालोतरा. जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में 14 फरवरी को मिले लावारिस लाश मिलने का मामला सामने आया था, जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.

समदड़ी थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि जेठंतरी गांव में लादुनगर रोड पर एक लावारिस व्यक्ति की लाश पड़ी मिली थी, जिसकी पहचान बादशाह खां निवासी बालोतरा के रूप हुई थी. ब्लाइंड मर्डर की वारदात को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सूचनाओं के आधार पर संदिग्धों से गहनता से पूछताछ कर इस गुत्थी का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक आरोपी रमेश माली अभी फरार है.

पढ़ें : झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

7 लाख रुपये बने हत्या का कारण : गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि बादशाह खां तंत्र मंत्र या झाड़ फूंक का काम करता था. धुन्धाड़ा गांव के थानाराम ने अपने पुत्र केसाराम और जेठाराम की शादी करवाने के लिए बादशाह खां को कहा. इसके बदले में बादशाह खां ने 7 लाख रुपये लेकर मेहसाणा, गुजरात की दो लड़कियों से थानाराम सुथार के दोनों पुत्रों की शादी 13 दिसंबर 23 को करवाई.

लाठी-डंडों से पीटकर हत्या : शादी के एक माह बाद ही दोनों लड़कियां वापस अपने घर मेहसाणा चली गईं और वापस आने से मना कर दिया. इससे परेशान केसाराम और जेठाराम ने बादशाह खां से पैसे वसूल करने का प्लान बनाया. आरोपी राजू पटेल, प्रकाश पटेल, केसाराम, रमेश माली, चन्दाराम भील और जेठाराम सुथार ने मिलकर बादशाह खां को बोलेरो गाड़ी में बैठा कर लूनी नदी में सुनसान जगह लेकर गए. यहां सभी ने मिलकर बादशाह खां के साथ लाठी डंडों से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी गाड़ी से कई जगहों से होते हुए जेठन्तरी गांव पहुंचे और लादुनगर बालोतरा रोड के किनारे लाश को डालकर चल गए.

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

बालोतरा. जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में 14 फरवरी को मिले लावारिस लाश मिलने का मामला सामने आया था, जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.

समदड़ी थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि जेठंतरी गांव में लादुनगर रोड पर एक लावारिस व्यक्ति की लाश पड़ी मिली थी, जिसकी पहचान बादशाह खां निवासी बालोतरा के रूप हुई थी. ब्लाइंड मर्डर की वारदात को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सूचनाओं के आधार पर संदिग्धों से गहनता से पूछताछ कर इस गुत्थी का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक आरोपी रमेश माली अभी फरार है.

पढ़ें : झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

7 लाख रुपये बने हत्या का कारण : गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि बादशाह खां तंत्र मंत्र या झाड़ फूंक का काम करता था. धुन्धाड़ा गांव के थानाराम ने अपने पुत्र केसाराम और जेठाराम की शादी करवाने के लिए बादशाह खां को कहा. इसके बदले में बादशाह खां ने 7 लाख रुपये लेकर मेहसाणा, गुजरात की दो लड़कियों से थानाराम सुथार के दोनों पुत्रों की शादी 13 दिसंबर 23 को करवाई.

लाठी-डंडों से पीटकर हत्या : शादी के एक माह बाद ही दोनों लड़कियां वापस अपने घर मेहसाणा चली गईं और वापस आने से मना कर दिया. इससे परेशान केसाराम और जेठाराम ने बादशाह खां से पैसे वसूल करने का प्लान बनाया. आरोपी राजू पटेल, प्रकाश पटेल, केसाराम, रमेश माली, चन्दाराम भील और जेठाराम सुथार ने मिलकर बादशाह खां को बोलेरो गाड़ी में बैठा कर लूनी नदी में सुनसान जगह लेकर गए. यहां सभी ने मिलकर बादशाह खां के साथ लाठी डंडों से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी गाड़ी से कई जगहों से होते हुए जेठन्तरी गांव पहुंचे और लादुनगर बालोतरा रोड के किनारे लाश को डालकर चल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.