ETV Bharat / state

नालंदा में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा से जबरदस्ती का प्रयास, विरोध करने पर बेरहमी से पीटा - Nalanda Crime News

Nalanda Crime News नालंदा में मानवता तो शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक मनचला ने स्कूल जा रही किशोरी के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. असफल रहने पर बेरहमी से किशोरी के साथ मारपीट की. मरा हुआ समझकर छोड़कर फरार हो गया. लड़की का इलाज चल रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा
नालंदा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 6:59 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में किशोरी से छेड़खानी करने के प्रयास और विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. गंभीर हालत में लड़की को बरामद किया गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट किया गया, जिससे लड़की जख्मी हो गई. उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है."- विवेक राज, थानाध्यक्ष

क्या है घटना: घटना सरमेरा थाना क्षेत्र की है. घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि सुबह घर से नाश्ता कर स्कूल के लिए निकली थी. लेट होने की वजह से गाड़ी छूट गई तो पैदल ही स्कूल के लिए निकल पड़ी. कुछ दूर आगे जाने के बाद एक मनचला किशोरी का पीछा करने लगे. उसके साथ जोर जबरदस्ती और छेड़खानी करने लगा. किशोरी ने इसका विरोध किया तो उसने बेरहमी से पीट पीटकर जख्मी कर फरार हो गया. लड़की बांध की मिट् बेहोश कर गिर गयी.

लड़की का कैसे चला पताः मारपीट में लड़की बेहोश हो गयी. बांध पर मिट्टी में औंधे मुंह गिरी पड़ी थी. गांव का एक व्यक्ति शौच के लिए बांध की ओर जा रहा था. उसन किशोरी को औंधे मुंह गिरा देखा. पास में ही स्कूल बैग फेंका था. बैग में स्कूल की डायरी पर छात्रा का नाम, पता और फोन नंबर था. उसने तत्काल परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.

किशोरी को किया रेफरः लड़की के चेहरे पर जख्म के गहरे निशान थे. चेहरा सूजा हुआ था. उसके बाद परिजन लड़की को लेकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. लड़की की नाज़ुक हालात देखते हुए उसे विम्स रेफर कर दिया गया. किशोरी की हालात नाज़ुक बनी है. विम्स में पुलिस भी पहुंची. लड़की और उसके परिजनों से पूछताछ की.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में मॉब लिंचिंग: नालंदा में रेप के आरोपी की पीट पीटकर हत्या

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में शराब पीने से मना किया तो मार दी गोली, बोले हिलसा थानाध्यक्ष- 'नहीं हुई गोलीबारी'

नालंदा: बिहार के नालंदा में किशोरी से छेड़खानी करने के प्रयास और विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. गंभीर हालत में लड़की को बरामद किया गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट किया गया, जिससे लड़की जख्मी हो गई. उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है."- विवेक राज, थानाध्यक्ष

क्या है घटना: घटना सरमेरा थाना क्षेत्र की है. घटना के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि सुबह घर से नाश्ता कर स्कूल के लिए निकली थी. लेट होने की वजह से गाड़ी छूट गई तो पैदल ही स्कूल के लिए निकल पड़ी. कुछ दूर आगे जाने के बाद एक मनचला किशोरी का पीछा करने लगे. उसके साथ जोर जबरदस्ती और छेड़खानी करने लगा. किशोरी ने इसका विरोध किया तो उसने बेरहमी से पीट पीटकर जख्मी कर फरार हो गया. लड़की बांध की मिट् बेहोश कर गिर गयी.

लड़की का कैसे चला पताः मारपीट में लड़की बेहोश हो गयी. बांध पर मिट्टी में औंधे मुंह गिरी पड़ी थी. गांव का एक व्यक्ति शौच के लिए बांध की ओर जा रहा था. उसन किशोरी को औंधे मुंह गिरा देखा. पास में ही स्कूल बैग फेंका था. बैग में स्कूल की डायरी पर छात्रा का नाम, पता और फोन नंबर था. उसने तत्काल परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.

किशोरी को किया रेफरः लड़की के चेहरे पर जख्म के गहरे निशान थे. चेहरा सूजा हुआ था. उसके बाद परिजन लड़की को लेकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. लड़की की नाज़ुक हालात देखते हुए उसे विम्स रेफर कर दिया गया. किशोरी की हालात नाज़ुक बनी है. विम्स में पुलिस भी पहुंची. लड़की और उसके परिजनों से पूछताछ की.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में मॉब लिंचिंग: नालंदा में रेप के आरोपी की पीट पीटकर हत्या

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में शराब पीने से मना किया तो मार दी गोली, बोले हिलसा थानाध्यक्ष- 'नहीं हुई गोलीबारी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.