श्रीनगर: एक सिरफिरे युवक ने गढ़वाल विवि में पढ़ने वाली छात्रा पर जानलेवा हमला किया है. युवती को घायल अवस्था में बेष अस्पताल श्रीकोट में भर्ती करवाया गया है. युवती की हालत अब स्थिर बनी हुई है. बहरहाल युवती (पीड़िता) के परिजनों की शिकायत पर श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सिरफिरे युवक ने युवती पर किया हमला: बता दें कि युवती और युवक दोनों ही गढ़वाल विवि में अध्ययनरत थे. इस घटना के बाद से युवती अभी भी सदमे में है. घटना के अनुसार कोतवाली श्रीनगर में एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र दिया, जिसमें बताया गया कि उसकी बेटी बीएससी की छात्रा है. उसके ऊपर एक सिरफिरे युवक ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया है, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: श्रीनगर कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों ने इस संबंध में कोतवाली में अपराध पंजीकृत करवाया था, जिसके आधार पर ये गिरफ्तारी की गई है.
भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट: जवाड़ी गांव में एक भाई ने अपने ही भाई की चाकू से हत्या कर दी है. मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि कोतवाली रुद्रप्रयाग में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-