ETV Bharat / state

दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को रास्ते से हटाने के दौरान 11000 वोल्ट के तार से सटा क्रेन, गया में आग से मची अफरातफरी - Fire In Gaya - FIRE IN GAYA

Crane Caught Fire In Gaya: गया में दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को रास्ते से हटाने के दौरान क्रेन 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. जिस वजह से उसमें आग लग गई. आग के कारण वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Tanker Caught Fire In Gaya
गया में टैंकर में आग लगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 11:19 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 11:24 AM IST

गया में क्रेन में आग लगने से अफरातफरी (ETV Bharat)

गया: बिहार के गया में आग के कारण बड़ा हादसा टल गया. बोधगया थाना अंतर्गत गया-बोधगया सड़क मार्ग के टेकुना फार्म के पास यह घटना हुई है. असल में पहले टैंकर पलटी खा गया था. उसे उठाने के लिए क्रेन मंगाया गया था. उसी दौरान क्रेन 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. इसके बाद क्रेन में आग लग गई और धू-धूकर जल गया. वहीं, आसपास के कई झोपड़ियां भी इसकी चपेट में आ गए.

बाल-बाल बचा क्रेन चालक: दरअसल, गया-बोधगया मार्ग के टेकुना फार्म के पास एक स्प्रीट लदा टैंकर पलट गया था. क्रेन को उसे रास्ते से उठाने के लिए लाया गया था. क्रेन से टैंकर को उठाया जा रहा था, इसी क्रम में 11000 वोल्ट के करंट से छू गया. इससे क्रेन में आग लग गई. हालांकि क्रेन चालक की जान बच गई.

रात भर मचा रहा कोहराम: इस तरह की घटना से रात भर अफरातफरी मची रही. बताया जाता है कि क्रेन में आग लगने के बाद सड़क किनारे बसी कई झोपड़ियों में भी आग पकड़ने लगी. अगलगी में कई झोपड़ीनुमा दुकान भी जलकर खाक हो गई है. घटना स्थल पर पहुंचकर अग्निशमन दस्ता और बोधगया थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आधी रात को हुआ हादसा: यह घटना 1:00 बजे मध्य रात्रि की बताई जा रही है. जब अचानक एक बेकाबू टैंकर पलट गया. उसे रास्ते से हटाने के लिए क्रेन मंगवाया गया था. क्रेन का ऊपरी हिस्सा 11000 वोल्ट के बिजली तार को छू गया और फिर उसमें आग लग गई. घटना की जानकारी के बाद थाने से पुलिस और अग्निशमन दस्ता की टीम तुरंत पहुंची. थाना की पुलिस के अनुसार क्रेन में आग लगी, लेकिन चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ें:

पेट्रोल खरीदने के दौरान किसी ने सिगरेट पीने के लिए जला दी माचिस की तीली, आग लगने से दुकानदार और खरीदार झुलसे - Fire In Gaya

गया में एटीएम में लगी भीषण आग, लाखों का कैश जलने की आशंका - Fire in Gaya

गया के मुफस्सिल थाने में लगी आग, जब्त दो ट्रक और ट्रैक्टर जलकर स्वाहा - fire in gaya police station vehicle

गया में क्रेन में आग लगने से अफरातफरी (ETV Bharat)

गया: बिहार के गया में आग के कारण बड़ा हादसा टल गया. बोधगया थाना अंतर्गत गया-बोधगया सड़क मार्ग के टेकुना फार्म के पास यह घटना हुई है. असल में पहले टैंकर पलटी खा गया था. उसे उठाने के लिए क्रेन मंगाया गया था. उसी दौरान क्रेन 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. इसके बाद क्रेन में आग लग गई और धू-धूकर जल गया. वहीं, आसपास के कई झोपड़ियां भी इसकी चपेट में आ गए.

बाल-बाल बचा क्रेन चालक: दरअसल, गया-बोधगया मार्ग के टेकुना फार्म के पास एक स्प्रीट लदा टैंकर पलट गया था. क्रेन को उसे रास्ते से उठाने के लिए लाया गया था. क्रेन से टैंकर को उठाया जा रहा था, इसी क्रम में 11000 वोल्ट के करंट से छू गया. इससे क्रेन में आग लग गई. हालांकि क्रेन चालक की जान बच गई.

रात भर मचा रहा कोहराम: इस तरह की घटना से रात भर अफरातफरी मची रही. बताया जाता है कि क्रेन में आग लगने के बाद सड़क किनारे बसी कई झोपड़ियों में भी आग पकड़ने लगी. अगलगी में कई झोपड़ीनुमा दुकान भी जलकर खाक हो गई है. घटना स्थल पर पहुंचकर अग्निशमन दस्ता और बोधगया थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आधी रात को हुआ हादसा: यह घटना 1:00 बजे मध्य रात्रि की बताई जा रही है. जब अचानक एक बेकाबू टैंकर पलट गया. उसे रास्ते से हटाने के लिए क्रेन मंगवाया गया था. क्रेन का ऊपरी हिस्सा 11000 वोल्ट के बिजली तार को छू गया और फिर उसमें आग लग गई. घटना की जानकारी के बाद थाने से पुलिस और अग्निशमन दस्ता की टीम तुरंत पहुंची. थाना की पुलिस के अनुसार क्रेन में आग लगी, लेकिन चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ें:

पेट्रोल खरीदने के दौरान किसी ने सिगरेट पीने के लिए जला दी माचिस की तीली, आग लगने से दुकानदार और खरीदार झुलसे - Fire In Gaya

गया में एटीएम में लगी भीषण आग, लाखों का कैश जलने की आशंका - Fire in Gaya

गया के मुफस्सिल थाने में लगी आग, जब्त दो ट्रक और ट्रैक्टर जलकर स्वाहा - fire in gaya police station vehicle

Last Updated : Sep 5, 2024, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.