ETV Bharat / state

'जाने वाली है महागठबंधन की सरकार', माले विधायक महबूब आलम ने दिया बयान

सीपीआई एमएल विधायक महबूब आलम ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार जाने वाली है. हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट करने को कहा है कि नीतीश कुमार को जल्द से जल्द आ रहे गतिरोध के ऊपर बातचीत करके स्पष्ट करना चाहिए.

सीपीआई एमएल विधायक महबूब आलम
सीपीआई एमएल विधायक महबूब आलम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 7:28 PM IST

सीपीआई एमएल विधायक महबूब आलम

पटना : बिहार में सरकार के भीतर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. महागठबंधन किया सरकार रहेगी या गिरेगी इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी का दौर चल रहा है. इसी बीच भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ''महागठबंधन की सरकार अब जाने वाली है.''

'अब महागठबंधन सरकार जाने वाली है' : राजभवन के भोज से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए महबूब आलम ने कहा कि ''वह पहले भी रोड पर थे, जनता की राजनीति करते थे और आगे भी गरीबों की आवाज सदन में उठाएंगे.'' सरकार के रहने और गिरने की भ्रम की स्थिति के सवालों पर महबूब आलम ने कहा कि ''अगर ऐसी चर्चा उठी है कि सरकार जा रही है तो नीतीश कुमार को इसे स्पष्ट करना चाहिए.''

'आरजेडी के संपर्क में बने हुए हैं हम' : महबूब आलम ने कहा कि वह इतना ही कहेंगे कि बिहार में सरकार के भीतर चीजें सब ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह सब चीज जल्द ठीक होगा. फिलहाल अभी बिहार में महागठबंधन की सरकार है जिसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं. वह राजद से हमेशा संपर्क में रहते हैं और बातें होती रहती हैं. नीतीश कुमार से भी संपर्क था, लेकिन इधर कुछ दिनों से वैसी बातचीत नहीं हो पाई है.

नीतीश कुमार की ओर से सस्पेंस : आपको बता दें कि बिहार में जो घटनाक्रम चल रहा है इसके बीच यह तय माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पाला बदलने वाले हैं. नीतीश कुमार अब महागठबंधन से एनडीए में जाने वाले हैं. महबूब आलम का बयान भी कुछ किसी ओर इशारा किया है. देखना ये है कि बिहार की सियासत में ये विवाद कब तक सुलझता है?

ये भी पढ़ें :-

'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते'

'इंडिया गठबंधन एकजुट, न्याय यात्रा में नीतीश शामिल होंगे इसपर सस्पेंस, नहीं मिला सहमति पत्र'- कांग्रेस

कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली गए चिराग, बोले- 'NDA की मीटिंग के बाद होगा फैसला, चंद घंटे में पलटी मारेंगे नीतीश'

'जो साथ आएंगे उनका स्वागत है', बिहार में सियासी हलचल के बीच बीजेपी विधायक का बड़ा बयान

2013 से अब तक कितनी बार पलटी मार चुके हैं नीतीश, 'बड़े भाई' के बाद अब भतीजे को 'धोखा' देंगे चाचा?

सीपीआई एमएल विधायक महबूब आलम

पटना : बिहार में सरकार के भीतर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. महागठबंधन किया सरकार रहेगी या गिरेगी इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी का दौर चल रहा है. इसी बीच भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ''महागठबंधन की सरकार अब जाने वाली है.''

'अब महागठबंधन सरकार जाने वाली है' : राजभवन के भोज से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए महबूब आलम ने कहा कि ''वह पहले भी रोड पर थे, जनता की राजनीति करते थे और आगे भी गरीबों की आवाज सदन में उठाएंगे.'' सरकार के रहने और गिरने की भ्रम की स्थिति के सवालों पर महबूब आलम ने कहा कि ''अगर ऐसी चर्चा उठी है कि सरकार जा रही है तो नीतीश कुमार को इसे स्पष्ट करना चाहिए.''

'आरजेडी के संपर्क में बने हुए हैं हम' : महबूब आलम ने कहा कि वह इतना ही कहेंगे कि बिहार में सरकार के भीतर चीजें सब ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह सब चीज जल्द ठीक होगा. फिलहाल अभी बिहार में महागठबंधन की सरकार है जिसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं. वह राजद से हमेशा संपर्क में रहते हैं और बातें होती रहती हैं. नीतीश कुमार से भी संपर्क था, लेकिन इधर कुछ दिनों से वैसी बातचीत नहीं हो पाई है.

नीतीश कुमार की ओर से सस्पेंस : आपको बता दें कि बिहार में जो घटनाक्रम चल रहा है इसके बीच यह तय माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पाला बदलने वाले हैं. नीतीश कुमार अब महागठबंधन से एनडीए में जाने वाले हैं. महबूब आलम का बयान भी कुछ किसी ओर इशारा किया है. देखना ये है कि बिहार की सियासत में ये विवाद कब तक सुलझता है?

ये भी पढ़ें :-

'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते'

'इंडिया गठबंधन एकजुट, न्याय यात्रा में नीतीश शामिल होंगे इसपर सस्पेंस, नहीं मिला सहमति पत्र'- कांग्रेस

कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली गए चिराग, बोले- 'NDA की मीटिंग के बाद होगा फैसला, चंद घंटे में पलटी मारेंगे नीतीश'

'जो साथ आएंगे उनका स्वागत है', बिहार में सियासी हलचल के बीच बीजेपी विधायक का बड़ा बयान

2013 से अब तक कितनी बार पलटी मार चुके हैं नीतीश, 'बड़े भाई' के बाद अब भतीजे को 'धोखा' देंगे चाचा?

Last Updated : Jan 26, 2024, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.