अलवर. जिले के हाजीपुरा गांव के पास शादी समारोह से घर लौट रहे पति-पत्नी की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. एक बेकाबू बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. बस चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
विजय मंदिर थाना प्रभारी शिव दयाल ने बताया कि रामचरण अपनी पत्नी मंजू के साथ गांव हाजीपुर से शादी समारोह में शामिल होकर अपनी बाइक से खैरथल लौट रहा था. रास्ते में झाहडोली गांव के पास एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी. राहगीरों ने परिजनों को घटना की सूचना दी. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसा इतना भीषण था कि दोनों उछलकर सड़क से दूर जा गिरे. हादसे के बाद ड्राइवर बस को वहीं छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें: राजस्थान के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत
परिवार में इकलौता कमाने वाला था रामचरण: मृतक रामचरण चार बच्चों का पिता था. वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. परिवार में वह अकेला ही कमाने वाला था. परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
इधर, छत से गिरकर युवक की मौत: अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रताप स्कूल के पास एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई. इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. इस पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़े युवक को अस्पताल भिजवाया. यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक रघुवीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रताप स्कूल के पास एक युवक की छत से गिरने से मौत हुई है. रघुवीर ने बताया कि मृतक का नाम संदीप जाट है. उसकी उम्र 24 वर्ष थी, जोकि बहरोड की अजमेरीपुर गांव का निवासी था. पूछताछ में पता चला कि मृतक एक निजी लैब में सैंपल कलेक्शन का कार्य करता था. यह प्रताप स्कूल के पीछे बन्ना जी का बाग में किराए के मकान पर रहता था. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.