ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर बेग में देशी कट्टा लेकर पहुंचा यात्री, सीआईएसएफ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा - देशी कट्टा लेकर पहुंचा यात्री

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से देशी कट्टा बरामद किया गया है. आरोपी को एयरपोर्ट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

passenger caught with pistol
देशी कट्टा लेकर पहुंचा यात्री
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 3:59 PM IST

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से देशी कट्टा बरामद हुआ है. सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के बैग से देशी कट्टा निकला. सीआईएसएफ ने आरोपी को पड़कर एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. आरोपी करौली निवासी एडवोकेट संतोष कुमार बताया जा रहा है. फिलहाल एयरपोर्ट थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पिछले सप्ताह 21 फरवरी को भी एक यात्री के पास एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस बरामद हुआ था.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे एक यात्री इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के बैग में देशी कट्टा बरामद हुआ. यात्री से पूछताछ की गई, तो वह संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने यात्री को पड़कर एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. आरोपी करौली निवासी संतोष कुमार है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके एक गिरफ्तार कर लिया गया है. अब एयरपोर्ट थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर देशी कट्टा लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचने का क्या मकसद था.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिला जिंदा कारतूस, CISF ने किया पुलिस के हवाले

बता दें कि 21 फरवरी को भी एक यात्री के पास जिंदा कारतूस मिला था. सीआईएसएफ ने पकड़कर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सुपुर्द किया था. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके झुंझुनूं निवासी जगदीश पूनियां को गिरफ्तार किया था. इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां भी मिल चुकी हैं. डेढ़ महीने में दो बार ईमेल पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकिया दी जा चुकी हैं. 15 फरवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पूरे एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बम स्क्वायड टीम ने चप्पे- चप्पे पर जांच की. जांच में एयरपोर्ट पर कहीं पर भी कोई विस्फोटक नहीं मिला था. इससे पहले 27 दिसंबर को धमकी भरा मेल मिला था. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से देशी कट्टा बरामद हुआ है. सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के बैग से देशी कट्टा निकला. सीआईएसएफ ने आरोपी को पड़कर एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. आरोपी करौली निवासी एडवोकेट संतोष कुमार बताया जा रहा है. फिलहाल एयरपोर्ट थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पिछले सप्ताह 21 फरवरी को भी एक यात्री के पास एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस बरामद हुआ था.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे एक यात्री इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के बैग में देशी कट्टा बरामद हुआ. यात्री से पूछताछ की गई, तो वह संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने यात्री को पड़कर एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. आरोपी करौली निवासी संतोष कुमार है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके एक गिरफ्तार कर लिया गया है. अब एयरपोर्ट थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर देशी कट्टा लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचने का क्या मकसद था.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिला जिंदा कारतूस, CISF ने किया पुलिस के हवाले

बता दें कि 21 फरवरी को भी एक यात्री के पास जिंदा कारतूस मिला था. सीआईएसएफ ने पकड़कर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सुपुर्द किया था. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके झुंझुनूं निवासी जगदीश पूनियां को गिरफ्तार किया था. इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां भी मिल चुकी हैं. डेढ़ महीने में दो बार ईमेल पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकिया दी जा चुकी हैं. 15 फरवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पूरे एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बम स्क्वायड टीम ने चप्पे- चप्पे पर जांच की. जांच में एयरपोर्ट पर कहीं पर भी कोई विस्फोटक नहीं मिला था. इससे पहले 27 दिसंबर को धमकी भरा मेल मिला था. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.