ETV Bharat / state

वन विभाग के बड़े अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए ठेकेदार, लगाए ये आरोप, जानिए मामला - CHAUMASI RAMBADA ROAD

चौमासी-खाम-रामबाड़ा सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का टेंडर खुलने के तीन माह बाद कार्य आदेश नहीं हुआ जारी. ठेकेदारों ने आक्रोश किया व्यक्त.

CHAUMASI RAMBADA ROAD
चौमासी-खाम-रामबाड़ा सड़क (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 5:22 PM IST

रुद्रप्रयाग: चौमासी-खाम-रामबाड़ा पैदल मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य की निविदा (टेंडर) खुलने के तीन माह बाद भी कार्य आदेश जारी न होने से स्थानीय ठेकेदारों में नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर के निदेशक/वन संरक्षक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. स्थानीय ठेकेदारों का आरोप है कि अधिकारी कमीशन के कारण स्थानीय ठेकेदारों का हक छीनकर बाहरी एजेंसियों को पैदल मार्ग के जीर्णोद्धार का कार्य देना चाहते हैं, इसलिए जानबूझकर आज तक कार्य आदेश जारी नहीं किया गया है. इस मामले में निदेशक की ओर से कहा गया है कि कार्य लगातार चल रहा है.

स्थानीय ठेकेदार सदानंद भट्ट ने बताया कि केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग द्वारा 11 दिसंबर 2024 को चौमासी खाम-रामबाड़ा पैदल मार्ग के दो किलोमीटर, दयूली खर्क के चार किलोमीटर, खैडुरा के 10 किलोमीटर, रैकाटांप के 11 किलोमीटर तक के जीर्णोद्धार के लिए निविदाएं (टेंडर) आमंत्रित की गई थी और स्थानीय ठेकेदारों ने विभागीय नियमों व शर्तों के अनुसार जीर्णोद्धार कार्य की निविदाएं जमा की थी. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर निविदाएं खोली गई, लेकिन आज तक कार्य आदेश जारी न होने से पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

स्थानीय ठेकेदार मदन राणा ने बताया कि कार्य आदेश जारी करने के लिए नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर के निदेशक/वन संरक्षक से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन उनके द्वारा शासन का हवाला देकर कार्य आदेश जारी नहीं किया जा रहा है. जिससे पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य अधर में लटका हुआ है और उनके द्वारा स्थानीय ठेकेदारों की रोजी-रोटी के साथ अनियमितता की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि आगामी मई माह में चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है और केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व कालीमठ घाटी के सैकड़ों युवा रोजगार को लेकर चौमासी-खाम-रामबाड़ा पैदल मार्ग से आवाजाही करते हैं, लेकिन पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य अधर में लटकने से युवाओं को खंडहर पैदल मार्ग से आवाजाही करने के लिए विवश होना पड़ेगा.

मामले में कार्रवाई गतिमान है. कुछ ठेकदार बेवजह तिल का ताड़ बना रहे हैं. निविदा को लेकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.
- पंकज कुमार- निदेशक/वन संरक्षक, नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर -

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: चौमासी-खाम-रामबाड़ा पैदल मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य की निविदा (टेंडर) खुलने के तीन माह बाद भी कार्य आदेश जारी न होने से स्थानीय ठेकेदारों में नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर के निदेशक/वन संरक्षक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. स्थानीय ठेकेदारों का आरोप है कि अधिकारी कमीशन के कारण स्थानीय ठेकेदारों का हक छीनकर बाहरी एजेंसियों को पैदल मार्ग के जीर्णोद्धार का कार्य देना चाहते हैं, इसलिए जानबूझकर आज तक कार्य आदेश जारी नहीं किया गया है. इस मामले में निदेशक की ओर से कहा गया है कि कार्य लगातार चल रहा है.

स्थानीय ठेकेदार सदानंद भट्ट ने बताया कि केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग द्वारा 11 दिसंबर 2024 को चौमासी खाम-रामबाड़ा पैदल मार्ग के दो किलोमीटर, दयूली खर्क के चार किलोमीटर, खैडुरा के 10 किलोमीटर, रैकाटांप के 11 किलोमीटर तक के जीर्णोद्धार के लिए निविदाएं (टेंडर) आमंत्रित की गई थी और स्थानीय ठेकेदारों ने विभागीय नियमों व शर्तों के अनुसार जीर्णोद्धार कार्य की निविदाएं जमा की थी. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर निविदाएं खोली गई, लेकिन आज तक कार्य आदेश जारी न होने से पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

स्थानीय ठेकेदार मदन राणा ने बताया कि कार्य आदेश जारी करने के लिए नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर के निदेशक/वन संरक्षक से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन उनके द्वारा शासन का हवाला देकर कार्य आदेश जारी नहीं किया जा रहा है. जिससे पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य अधर में लटका हुआ है और उनके द्वारा स्थानीय ठेकेदारों की रोजी-रोटी के साथ अनियमितता की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि आगामी मई माह में चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है और केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व कालीमठ घाटी के सैकड़ों युवा रोजगार को लेकर चौमासी-खाम-रामबाड़ा पैदल मार्ग से आवाजाही करते हैं, लेकिन पैदल मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य अधर में लटकने से युवाओं को खंडहर पैदल मार्ग से आवाजाही करने के लिए विवश होना पड़ेगा.

मामले में कार्रवाई गतिमान है. कुछ ठेकदार बेवजह तिल का ताड़ बना रहे हैं. निविदा को लेकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.
- पंकज कुमार- निदेशक/वन संरक्षक, नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर -

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.