ETV Bharat / state

पटना में धू-धूकर जल गया कंटेनर, आग में झुलसने के कारण चालक की मौत, 16 लाख का नुकसान - FIRE IN PATNA - FIRE IN PATNA

BURNING TRUCK IN PATNA: पटना में बिजली की तार के संपर्क में आने से ट्रक में आग लग गयी. इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गयी. ट्रक में लुधियाना से साइकिल के पार्ट्स लोडकर लाए जा रहे थे. करीब 16 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

BURNING TRUCK IN PATNA
पटना में ट्रक में लगी आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2024, 10:37 AM IST

पटना में धू-धूकर जल गया कंटेनर (ETV Bharat)

पटनाः बिहार के पटना में दर्दनाक घटना सामने आयी है. शुक्रवार की देर रात एक ट्रक में अचानक आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में चालक की मौत हो गयी. घटना बिहटा के अमहरा स्थित हीरो साइकिल फैक्ट्री के समीप की है. जानकारी के अनुसार 11 हजार बिजली के संपर्क में आने से कंट्रेनर ट्रक में आग लग गयी.

रोहतास के चालक की मौतः घटना की जानकारी मिलने के बाद आईआईटी थाना और स्थानीय दमकल की टीम मौके पर पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. हालाकि कंटेनर ट्रक में रखे हीरो साइकिल का सामान जलकर नष्ट हो गया है. मृतक चालक की पहचान जय प्रकाश राम रोहतास जिले का निवासी था. मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

पटना में ट्रक में लगी आग
पटना में ट्रक में लगी आग (Etv Bharat)

शनिवार की रात की घटनाः साइकिल फैक्ट्री में मौजूद सिक्योरिटी इंचार्ज ने बताया कि शनिवार की रात 1.45 बजे के आसपास की घटना है. कंटेनर ट्रक लुधियाना से बिहटा हीरो साइकिल फैक्ट्री के लिए सामान लेकर पहुंची थी. इसी दौरान फैक्ट्री के पास पहले से 11 हजार का बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिरा हुआ था, जिसके संपर्क में ट्रक चालक आ गया.

"ट्रक चालक की मौत हो गयी. ट्रक का पिछले हिस्से में आग लग गई. आग लगने की खबर हीरो साइकिल फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारी को दी. मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस और दमकल को सूचना दी. इसके बाद आग को बुझाया गया." -जनार्दन तिवारी सिक्योरिटी इंचार्ज, बिहटा हीरो साइकिल फैक्ट्री

पटना में ट्रक में लगी आग के बाद नष्ट सामान
पटना में ट्रक में लगी आग के बाद नष्ट सामान (Etv Bharat)

छानबीन कर रही पुलिसः आईआईटी अमहरा थाना के थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने घटना की पुष्टि की है. कहा कि बिजली के संपर्क में आने से आग लग गई. संपर्क में आने से ट्रक का चालक की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है. क्षति का भी आंकलन किया जा रहा है. करीब 16 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.

"चालक सासाराम का रहने वाला था. सूचना पर दमकल की टीम और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची थी. ट्रक में लुधियाना से सामान लोड कर बिहटा हीरो साइकिल में लाया गया था. लगभग 16 लाख का सामान था. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है." -विवेक कुमार, थानाध्यक्ष, अमहरा

यह भी पढ़ेंः किशनगंज से पूर्णिया जा रही चलती बस में लगी भीषण आग, लगभग 20 यात्री थे सवार - Burning Bus in Kishanganj

पटना में धू-धूकर जल गया कंटेनर (ETV Bharat)

पटनाः बिहार के पटना में दर्दनाक घटना सामने आयी है. शुक्रवार की देर रात एक ट्रक में अचानक आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में चालक की मौत हो गयी. घटना बिहटा के अमहरा स्थित हीरो साइकिल फैक्ट्री के समीप की है. जानकारी के अनुसार 11 हजार बिजली के संपर्क में आने से कंट्रेनर ट्रक में आग लग गयी.

रोहतास के चालक की मौतः घटना की जानकारी मिलने के बाद आईआईटी थाना और स्थानीय दमकल की टीम मौके पर पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. हालाकि कंटेनर ट्रक में रखे हीरो साइकिल का सामान जलकर नष्ट हो गया है. मृतक चालक की पहचान जय प्रकाश राम रोहतास जिले का निवासी था. मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

पटना में ट्रक में लगी आग
पटना में ट्रक में लगी आग (Etv Bharat)

शनिवार की रात की घटनाः साइकिल फैक्ट्री में मौजूद सिक्योरिटी इंचार्ज ने बताया कि शनिवार की रात 1.45 बजे के आसपास की घटना है. कंटेनर ट्रक लुधियाना से बिहटा हीरो साइकिल फैक्ट्री के लिए सामान लेकर पहुंची थी. इसी दौरान फैक्ट्री के पास पहले से 11 हजार का बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिरा हुआ था, जिसके संपर्क में ट्रक चालक आ गया.

"ट्रक चालक की मौत हो गयी. ट्रक का पिछले हिस्से में आग लग गई. आग लगने की खबर हीरो साइकिल फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारी को दी. मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस और दमकल को सूचना दी. इसके बाद आग को बुझाया गया." -जनार्दन तिवारी सिक्योरिटी इंचार्ज, बिहटा हीरो साइकिल फैक्ट्री

पटना में ट्रक में लगी आग के बाद नष्ट सामान
पटना में ट्रक में लगी आग के बाद नष्ट सामान (Etv Bharat)

छानबीन कर रही पुलिसः आईआईटी अमहरा थाना के थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने घटना की पुष्टि की है. कहा कि बिजली के संपर्क में आने से आग लग गई. संपर्क में आने से ट्रक का चालक की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है. क्षति का भी आंकलन किया जा रहा है. करीब 16 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.

"चालक सासाराम का रहने वाला था. सूचना पर दमकल की टीम और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची थी. ट्रक में लुधियाना से सामान लोड कर बिहटा हीरो साइकिल में लाया गया था. लगभग 16 लाख का सामान था. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है." -विवेक कुमार, थानाध्यक्ष, अमहरा

यह भी पढ़ेंः किशनगंज से पूर्णिया जा रही चलती बस में लगी भीषण आग, लगभग 20 यात्री थे सवार - Burning Bus in Kishanganj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.