ETV Bharat / state

बांका में साइकिल से जा रहे छात्र को कंटेनर ने कुचला, मौके पर मौत, सड़क पर शव रखकर किया जाम - banka road accident - BANKA ROAD ACCIDENT

Rajoun Student died बांका में तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से साइकिल सवार 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. ट्यूशन पढ़कर छात्र अपने घर लौट रहा था. दुर्घटना से गुस्साई भीड़ ने कंटेनर के चालक की पकड़कर पिटाई की. कंटेनर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

रजौन में छात्र की मौत
रजौन में छात्र की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 10:35 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिला के रजौन में कंटेनर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया. छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली चौक स्थित चेक पोस्ट के पास की है. जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के कोतवाली निवासी सिकंदर प्रसाद सिंह का 12 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार साइकिल से मीरनगर से ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहा था. इसी दौरान भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने रौंद दिया. सचिन आठवीं कक्षा का छात्र था. दो भाइयों में वह सबसे छोटा था.

चालक की पिटाईः घटना के बाद मौके से कंटेनर लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दुर्घटना से गुस्साई भीड़ ने कंटेनर के आगे का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया. चालक की लोगों ने जमकर पिटाई की. चालक को कंटेनर के अंदर बंद कर दिया. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर चालक को छुड़ाकर कर कब्जे में लेते हुए थाना लाया. हादसे की सूचना के बाद मृतक के माता-पिता मौके पर पहुंचे. बेटे शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे. इस दौरान माहौल गमगीन हो गया.

शव रखकर प्रदर्शन: इसके बाद मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने कोतवाली मुख्य सड़क मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. सूचना के बाद नवादा थाना अध्यक्ष पंकज किशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. तब तक सड़क जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद सीओ कुमारी सुषमा मौके पर पहुंची. धोरैया विधायक भूदेव चौधरी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद काफी मशक्कत से आक्रोशित लोगों को समझा बुझकर मामले को शांत कराया.

"कंटेनर ने छात्र को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है."- पंकज किशोर, रजौन थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः बांका में गैस लदे बेकाबू ट्रक बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

इसे भी पढ़ेंः बांका में पुलिस को देखते ही डीजे गाड़ी लेकर भागने लगा चालक, नहर में पलटने से उसपर सवार दो कर्मी की मौत - DJ Vehicle Overturned

बांका: बिहार के बांका जिला के रजौन में कंटेनर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया. छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली चौक स्थित चेक पोस्ट के पास की है. जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के कोतवाली निवासी सिकंदर प्रसाद सिंह का 12 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार साइकिल से मीरनगर से ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहा था. इसी दौरान भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने रौंद दिया. सचिन आठवीं कक्षा का छात्र था. दो भाइयों में वह सबसे छोटा था.

चालक की पिटाईः घटना के बाद मौके से कंटेनर लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दुर्घटना से गुस्साई भीड़ ने कंटेनर के आगे का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया. चालक की लोगों ने जमकर पिटाई की. चालक को कंटेनर के अंदर बंद कर दिया. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर चालक को छुड़ाकर कर कब्जे में लेते हुए थाना लाया. हादसे की सूचना के बाद मृतक के माता-पिता मौके पर पहुंचे. बेटे शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे. इस दौरान माहौल गमगीन हो गया.

शव रखकर प्रदर्शन: इसके बाद मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने कोतवाली मुख्य सड़क मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. सूचना के बाद नवादा थाना अध्यक्ष पंकज किशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. तब तक सड़क जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद सीओ कुमारी सुषमा मौके पर पहुंची. धोरैया विधायक भूदेव चौधरी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद काफी मशक्कत से आक्रोशित लोगों को समझा बुझकर मामले को शांत कराया.

"कंटेनर ने छात्र को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है."- पंकज किशोर, रजौन थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः बांका में गैस लदे बेकाबू ट्रक बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

इसे भी पढ़ेंः बांका में पुलिस को देखते ही डीजे गाड़ी लेकर भागने लगा चालक, नहर में पलटने से उसपर सवार दो कर्मी की मौत - DJ Vehicle Overturned

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.