जहानाबादः बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी थी. 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा रद्द कर दी गयी. केंद्रीय चयन पर्षद ने 7 अगस्त से फिर से परीक्षा आयोजित की है. परीक्षा के दौरान गड़बड़ी ना हो इसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने बड़े-बड़े दावे किये थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. रविवार 18 अगस्त को जहानाबाद के एक सेंटर पर प्रश्न पत्र समय पर नहीं बांटे जाने को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया.
क्या हुई गड़बड़ीः जहानाबाद के रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र बनाया गया है. रविवार को तीसरे चरण की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी पहुंच चुके थे. परीक्षा केंद्र पर 700 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. लेकिन इस परीक्षा केंद्र पर दूसरे परीक्षा केंद्र का प्रश्न पत्र आ गया जो 500 सौ था. केंद्र अधीक्षक, प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को नहीं बांट रहे थे. जैसे-जैसे परीक्षा का समय होने लगा परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजीः परीक्षार्थियों को एक बार फिर से गड़बड़ी होने की आशंका सता रही थी. वो पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उधर, केंद्राधीक्षक लगातार वरीय अधिकारियों के संपर्क में थे. परीक्षा केंद्र पर हंगामे की सूचना पर कई अधिकारी पहुंचे. बाद में डीएम और एसपी भी पहुंचे. उनलोगों ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को वस्तुस्थिति की जानकारी दी. उन्हें आश्वस्त किया गया कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. छोटी सी मानवीय भूल है. तबतक प्रश्न पत्र भी पहुंच चुका था. परीक्षा को शुरू कराया गया.
क्यों हो रही है पुनर्परीक्षा: बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. कई सॉल्वर गैंग और मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए थे. इसके बाद सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी सभी रद्द कर दिए गए थे. अब यह परीक्षा फिर से ली जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
- नवादा से जुड़े सिपाही भर्ती परीक्षा के फर्जीवाड़े के तार, खगड़िया पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - CONSTABLE RECRUITMENT EXAM
- सिपाही भर्ती परीक्षा में फिर गड़बड़ी का प्रयास, बक्सर में 146 फर्जी एडमिट कार्ड के साथ दो गिरफ्तार - constable recruitment exam
- 'आंसर शीट के लिए 70000 में हुई थी बात', सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले खगड़िया में पुलिस की दबिश, 7 गिरफ्तार - BIHAR SIPAHI BHARTI EXAM