ETV Bharat / state

एससी, एसटी और ओबीसी को पेंशन से वंचित करने की साजिश; आप सांसद संजय सिंह ने UPS को बताया कर्मचारियों के साथ धोखा - Sanjay Singh spoke UPS in Lucknow - SANJAY SINGH SPOKE UPS IN LUCKNOW

आप सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत में यूपीएस को कर्मचारियों के साथ बड़ा धोखा बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि आरक्षण का लाभ लेकर नौकरी पाने वाले एससी एसटी और ओबीसी कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिलेगा.

Etv Bharat
लखनऊ में आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस (photo Credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 7:47 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई पेंशन स्कीम (यूपीएस) पर सवाल उठाते हुए कहा कि, लंबे समय से देश के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की मांग कर रहे थे. कर्मचारी कह रहे थे की पुरानी पेंशन की बहाली की जाए उनकी मांग नहीं सुनी गई. उन्होंने इसके लिए दिल्ली से लेकर लखनऊ तक आंदोलन किया. लेकिन चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए उसके ठीक पहले केंद्र सरकार एक नई पेंशन स्कीम यूपीएस लेकर आई है. ये पेंशन स्कीम एससी, एसटी, ओबीसी के साथ धोखा है.

संजय सिंह ने कहा कि, मोदी सरकार जो यूपीएस लेकर आई है. यह भारी संख्या में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को पेंशन स्कीम से वंचित करेगी. देश में लाखों की संख्या में काम करने वाले अर्ध सैनिक बल जो अपना जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं. इस पेंशन योजना से वह वंचित रह जाएंगे. इस योजना कि मूल बात यह है कि कर्मचारी का पैसा लेकर कर्मचारियों को पेंशन देने की योजना है.

वहीं आप सांसद ने कहा कि, सरकारी नौकरियों में एससी एसटी ओबीसी को उम्र की छूट होती है यानी की 40 साल तक इस वर्ग के लोग सरकारी नौकरी पा सकते हैं. लेकिन इस पेंशन योजना में जो शर्त है उसके अनुसार 25 वर्ष की नौकरी पूर्ण करना जरूरी है. सरकार जो नौकरियों में दलित आदिवासी और पिछड़ों को जो उम्र की छूट देती है उनके लिए पेंशन योजना बेकार हो गई. तो यह पेंशन स्कीम इस देश के लाखों दलित पिछड़ा और आदिवासी समुदाय के लोगों को पेंशन की सुविधा से वंचित करेगी. जबकि पुरानी पेंशन में अंतिम सैलरी का आधा मिलता था.

आप नेता ने कहा कि, अर्ध सैनिक बल के लोग पेंशन से वंचित रह जाएंगे. ओपीएस में जो पैसा कटता था, उसमें घर में बेटी की शादी के दौरान निकाल सकते थे. पर यूपीएस में ऐसा नहीं कर सके हैं. सरकार से मैं पूछना चाहता हूं, अगर रिटायरमेंट के बाद किसी की मृत्यु होती है उस पैसे का क्या होगा. अगर पति पत्नी की भी मृत्यु हो गई तो तब परिवार में किसे देंगे या सरकारी खज़ाने में रख लेंगे. बाबा अंबेडकर के बनाए हुए संविधान के खिलाफ है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी का 13 अक्टूबर को लखनऊ में प्रादेशिक सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे और अगले एक साल की रणनीति बनाई जाएगी. आठ प्रांत के अंदर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा और आने वाले दिनों में तिरंगा शाखा का विस्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें : NPS से कितना अलग है UPS? जानें 23 लाख कर्मचारियों के लिए कौन सी पेंशन स्कीम बेहतर

लखनऊ: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई पेंशन स्कीम (यूपीएस) पर सवाल उठाते हुए कहा कि, लंबे समय से देश के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की मांग कर रहे थे. कर्मचारी कह रहे थे की पुरानी पेंशन की बहाली की जाए उनकी मांग नहीं सुनी गई. उन्होंने इसके लिए दिल्ली से लेकर लखनऊ तक आंदोलन किया. लेकिन चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए उसके ठीक पहले केंद्र सरकार एक नई पेंशन स्कीम यूपीएस लेकर आई है. ये पेंशन स्कीम एससी, एसटी, ओबीसी के साथ धोखा है.

संजय सिंह ने कहा कि, मोदी सरकार जो यूपीएस लेकर आई है. यह भारी संख्या में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को पेंशन स्कीम से वंचित करेगी. देश में लाखों की संख्या में काम करने वाले अर्ध सैनिक बल जो अपना जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं. इस पेंशन योजना से वह वंचित रह जाएंगे. इस योजना कि मूल बात यह है कि कर्मचारी का पैसा लेकर कर्मचारियों को पेंशन देने की योजना है.

वहीं आप सांसद ने कहा कि, सरकारी नौकरियों में एससी एसटी ओबीसी को उम्र की छूट होती है यानी की 40 साल तक इस वर्ग के लोग सरकारी नौकरी पा सकते हैं. लेकिन इस पेंशन योजना में जो शर्त है उसके अनुसार 25 वर्ष की नौकरी पूर्ण करना जरूरी है. सरकार जो नौकरियों में दलित आदिवासी और पिछड़ों को जो उम्र की छूट देती है उनके लिए पेंशन योजना बेकार हो गई. तो यह पेंशन स्कीम इस देश के लाखों दलित पिछड़ा और आदिवासी समुदाय के लोगों को पेंशन की सुविधा से वंचित करेगी. जबकि पुरानी पेंशन में अंतिम सैलरी का आधा मिलता था.

आप नेता ने कहा कि, अर्ध सैनिक बल के लोग पेंशन से वंचित रह जाएंगे. ओपीएस में जो पैसा कटता था, उसमें घर में बेटी की शादी के दौरान निकाल सकते थे. पर यूपीएस में ऐसा नहीं कर सके हैं. सरकार से मैं पूछना चाहता हूं, अगर रिटायरमेंट के बाद किसी की मृत्यु होती है उस पैसे का क्या होगा. अगर पति पत्नी की भी मृत्यु हो गई तो तब परिवार में किसे देंगे या सरकारी खज़ाने में रख लेंगे. बाबा अंबेडकर के बनाए हुए संविधान के खिलाफ है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी का 13 अक्टूबर को लखनऊ में प्रादेशिक सम्मेलन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे और अगले एक साल की रणनीति बनाई जाएगी. आठ प्रांत के अंदर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा और आने वाले दिनों में तिरंगा शाखा का विस्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें : NPS से कितना अलग है UPS? जानें 23 लाख कर्मचारियों के लिए कौन सी पेंशन स्कीम बेहतर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.