ETV Bharat / state

कांग्रेस खटाखट योजना को जनता तक पहुंचा रही पार्टी, युवाओं नेताओं को दी गयी है जिम्मेदारी - Jharkhand Assembly Election

Congress Khatakhat Scheme. युवा कांग्रेस महासचिव कुणाल कमल के नेतृत्व में मंगलवार को सांसद कालीचरण मुंडा के आवास पर प्रेस वार्ता हुई. जहां योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस के युवा कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस खटाखट योजना को जनता तक ले जाना चाहती है.

congress-is-working-take-khatakhat-scheme-to-people-regarding-assembly-election
पोस्टर लिए कांग्रेस नेता (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 29, 2024, 8:13 PM IST

खूंटी: झारखंड के हेमंत सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान चलायी जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस के युवा कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. हर घर खटाखट योजना को लेकर पार्टी के युवा नेता घर-घर जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. साथ ही हेमंत सोरेन को दोबारा सीएम बनाने को लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा. युवा कांग्रेस के महासचिव कुणाल कमल के नेतृत्व में मंगलवार को सासंद कालीचरण मुंडा के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की गई. इस दौरान कांग्रेस नेता की ओर से योजना को लेकर जानकारी दी गई. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस यूथ के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

योजना को लेकर जानकारी देते युवा कांग्रेस के नेता (ETV BHARAT)

खूंटी के विधानसभा क्षेत्रों में पैनी नजर

भाजपा के गढ़ खूंटी से कांग्रेस ने डेढ़ लाख वोटों से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पूरे उत्साह में है और लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस अपनी पकड़ को बरकरार रखना चाहती है. यही कारण है कि कांग्रेस की युवा टीम आदिवासी बहुल खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की उम्मीदवारी के साथ-साथ सत्ता में आने पर जोर दे रही है. महागठबंधन सरकार के सहयोगी कांग्रेस पार्टी ने यूथ कांग्रेस को जन-जन तक पहुंच बनाने का निर्देश दिया है. कांग्रेस के युवा नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार के योजनाओं से जनता दूर है. जबकि झारखंड सरकार के योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है.

congress-working-on-khatakhat-scheme-regarding-Jharkhand-assembly-election
कांग्रेस खटाखट योजना का पोस्टर (ETV Bharat)

लोकसभा चुनाव में था खटाखट योजना का असर

भाजपा हमेशा से ही विकास विरोधी रही है और झारखंड के सीएम को जेल भेजकर विकास की रफ्तार को रोकने का काम किया है. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने खटाखट स्किम लॉन्च किया था और कई घोषणाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के वोटरों को लुभाया था. जिसके कारण भाजपा को बड़े अंतर से कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा. इस बार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले खटाखट योजना के तहत फिर से ग्रामीणों तक पहुंच बनाने का काम किया जा रहा है. इस बार कांग्रेस खुद के बैनर तले हेमंत सरकार के योजनाओं के बारे में बताएगी और योजनाओं का लाभ दिलाने सहित दोबारा हेमंत की सरकार बनाने की अपील करेगी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस का "चलो पंचायत, चलो वार्ड" कार्यक्रम, कल्याणकारी योजनाओं पर दिया जा रहा जोर

ये भी पढ़ें: झारखंड में कांग्रेस 33 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव, केएन त्रिपाठी ने चुनावी तैयारी पर कही ये बात

खूंटी: झारखंड के हेमंत सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान चलायी जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस के युवा कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. हर घर खटाखट योजना को लेकर पार्टी के युवा नेता घर-घर जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. साथ ही हेमंत सोरेन को दोबारा सीएम बनाने को लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा. युवा कांग्रेस के महासचिव कुणाल कमल के नेतृत्व में मंगलवार को सासंद कालीचरण मुंडा के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की गई. इस दौरान कांग्रेस नेता की ओर से योजना को लेकर जानकारी दी गई. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस यूथ के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

योजना को लेकर जानकारी देते युवा कांग्रेस के नेता (ETV BHARAT)

खूंटी के विधानसभा क्षेत्रों में पैनी नजर

भाजपा के गढ़ खूंटी से कांग्रेस ने डेढ़ लाख वोटों से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पूरे उत्साह में है और लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस अपनी पकड़ को बरकरार रखना चाहती है. यही कारण है कि कांग्रेस की युवा टीम आदिवासी बहुल खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की उम्मीदवारी के साथ-साथ सत्ता में आने पर जोर दे रही है. महागठबंधन सरकार के सहयोगी कांग्रेस पार्टी ने यूथ कांग्रेस को जन-जन तक पहुंच बनाने का निर्देश दिया है. कांग्रेस के युवा नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार के योजनाओं से जनता दूर है. जबकि झारखंड सरकार के योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है.

congress-working-on-khatakhat-scheme-regarding-Jharkhand-assembly-election
कांग्रेस खटाखट योजना का पोस्टर (ETV Bharat)

लोकसभा चुनाव में था खटाखट योजना का असर

भाजपा हमेशा से ही विकास विरोधी रही है और झारखंड के सीएम को जेल भेजकर विकास की रफ्तार को रोकने का काम किया है. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने खटाखट स्किम लॉन्च किया था और कई घोषणाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के वोटरों को लुभाया था. जिसके कारण भाजपा को बड़े अंतर से कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा. इस बार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले खटाखट योजना के तहत फिर से ग्रामीणों तक पहुंच बनाने का काम किया जा रहा है. इस बार कांग्रेस खुद के बैनर तले हेमंत सरकार के योजनाओं के बारे में बताएगी और योजनाओं का लाभ दिलाने सहित दोबारा हेमंत की सरकार बनाने की अपील करेगी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस का "चलो पंचायत, चलो वार्ड" कार्यक्रम, कल्याणकारी योजनाओं पर दिया जा रहा जोर

ये भी पढ़ें: झारखंड में कांग्रेस 33 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव, केएन त्रिपाठी ने चुनावी तैयारी पर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.