ETV Bharat / state

सोनप्रयाग में कांग्रेस ने लगाया राहत शिविर, सरकार से की फौरन सुविधाएं बढ़ाने की मांग - Congress relief Camp In Sonprayag - CONGRESS RELIEF CAMP IN SONPRAYAG

Congress Food relief In Sonprayag केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे तीर्थयात्रियों को एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस रेस्क्यू कर रही है. सरकार लगातार रेस्क्यू की समीक्षा और व्यवस्था बढ़ाने में जुटी हुई है. वहीं, कांग्रेस ने सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों के लिए राहत शिविर लगाया है.

Congress relief Camp In Sonprayag
सोनप्रयाग में कांग्रेस ने तीर्थयात्रियों के लिए लगाया राहत शिविर (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 8:08 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 8:18 PM IST

सोनप्रयाग में कांग्रेस ने लगाया राहत शिविर (VIDEO-ETV Bharat)

देहरादून/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बुधवार को आई भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक कई जगह मार्ग क्षतिग्रस्त हैं. जवान फंसे हुए यात्रियों का रेस्क्यू कर रहे हैं. फिलहाल केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पद यात्रा भी सोनप्रयाग में मौजूद है. गुरुवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सोनप्रयाग में फंसे यात्रियों को भोजन वितरित किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रुद्रप्रयाग के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कहा है. उसके बाद कांग्रेस पार्टी डिमांड चार्ट बनाकर सरकार को सौंपेगी.

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि टिहरी और केदारनाथ बेल्ट में आपदा की वजह से खासा नुकसान हुआ है. गौरीकुंड के निकट और पिथौरागढ़ में भी अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. देहरादून में भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रखी है. जगह-जगह से भू-कटाव की सूचनाएं भी आ रही है. आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में एसडीआरएफ पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है. लेकिन आपदा को लेकर सरकार उदासीन बनी हुई है. अगर सरकार ने पहले तत्परता दिखा दी होती तो इन घटनाओं को रोका जा सकता था.

वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कांग्रेस जन आपदा ग्रस्त क्षेत्र सोनप्रयाग में मौजूद है. गोदियाल का कहना है कि आपदा के कारण केदारनाथ मार्ग 9 जगहों पर बंद है. विभिन्न स्थानों पर यात्री फंसे हुए हैं. गोदियाल ने कहा कि जिन यात्रियों को एसडीआरएफ रेस्क्यू करके सोनप्रयाग ला रही है. उनको तत्काल स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि एसडीआरएफ के जवानों को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से उतारा जाए. वहां फंसे लोगों को जरूरी राहत सामग्री मुहैया कराई जाई.

ये भी पढ़ेंः लैंडस्लाइड के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा, जोरों पर रेस्क्यू ऑपरेशन, NDRF की 12, SDRF की 60 टीमें लगी

सोनप्रयाग में कांग्रेस ने लगाया राहत शिविर (VIDEO-ETV Bharat)

देहरादून/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बुधवार को आई भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक कई जगह मार्ग क्षतिग्रस्त हैं. जवान फंसे हुए यात्रियों का रेस्क्यू कर रहे हैं. फिलहाल केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पद यात्रा भी सोनप्रयाग में मौजूद है. गुरुवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सोनप्रयाग में फंसे यात्रियों को भोजन वितरित किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रुद्रप्रयाग के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कहा है. उसके बाद कांग्रेस पार्टी डिमांड चार्ट बनाकर सरकार को सौंपेगी.

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि टिहरी और केदारनाथ बेल्ट में आपदा की वजह से खासा नुकसान हुआ है. गौरीकुंड के निकट और पिथौरागढ़ में भी अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. देहरादून में भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रखी है. जगह-जगह से भू-कटाव की सूचनाएं भी आ रही है. आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में एसडीआरएफ पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है. लेकिन आपदा को लेकर सरकार उदासीन बनी हुई है. अगर सरकार ने पहले तत्परता दिखा दी होती तो इन घटनाओं को रोका जा सकता था.

वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कांग्रेस जन आपदा ग्रस्त क्षेत्र सोनप्रयाग में मौजूद है. गोदियाल का कहना है कि आपदा के कारण केदारनाथ मार्ग 9 जगहों पर बंद है. विभिन्न स्थानों पर यात्री फंसे हुए हैं. गोदियाल ने कहा कि जिन यात्रियों को एसडीआरएफ रेस्क्यू करके सोनप्रयाग ला रही है. उनको तत्काल स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि एसडीआरएफ के जवानों को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से उतारा जाए. वहां फंसे लोगों को जरूरी राहत सामग्री मुहैया कराई जाई.

ये भी पढ़ेंः लैंडस्लाइड के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा, जोरों पर रेस्क्यू ऑपरेशन, NDRF की 12, SDRF की 60 टीमें लगी

Last Updated : Aug 1, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.