ETV Bharat / state

आयकर नोटिस के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, कांग्रेसी बोले-बीजेपी कर रही है संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग - Congress protest against IT notice - CONGRESS PROTEST AGAINST IT NOTICE

कांग्रेस पार्टी को मिले आयकर विभाग के नोटिस के बाद देश के अन्य हिस्सों सहित अजमेर में भी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

Congress protest against IT notice in Ajmer
आयकर नोटिस के खिलाफ कांग्रेस का विरोध
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 4:51 PM IST

अजमेर. आयकर विभाग से झटका लगने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्त्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अजमेर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर कांग्रेसियों की पुलिस के साथ भीतर जाने को लेकर गहमहमी भी हुई. आखिरकार पुलिस की सख्ती के बाद 5 कांग्रेसी नेताओं को ही भीतर जाने दिया गया.

अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. ये संवैधानिक संस्थाएं भी बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं. जैन ने कहा कि इन संवैधानिक संस्थाओं और लोकतंत्र पर देश की जनता को भरोसा है, लेकिन बीजेपी ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के साथ-साथ लोकतंत्र की हत्या की है. आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव आ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी बौखला चुकी है.

पढ़ें: गहलोत का मोदी सरकार पर बड़ा प्रहार, कहा- पाकिस्तान बनने की ओर बढ़ रहा देश - Gehlot Big Attack On Modi

उन्होंने क​हा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री को बीजेपी सरकार ने जेल में डाल दिया. कांग्रेस के बैंक खातों को सीज किया जा रहा है. ताकि कोई बीजेपी के सामने देश में खड़ा नही हो सके. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1835 करोड़ रुपए का नोटिस थमाया है. फिर तो बीजेपी को 6 हजार करोड़ रुपए का नोटिस थमाना चाहिए. कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है और मांग की गई है कि केंद्र की भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना बंद करे. आने वाले समय में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी.

पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, जयपुर में पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे विधायक और पूर्व मंत्री

कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर विपक्ष को तानाशाही के साथ कुचलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी केंद्र की भाजपा सरकार का विरोध हो रहा है. विदेशों में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या भारत में लोकतंत्र खत्म किया जा रहा है. चौधरी ने कहा कि बीजेपी कितने ही खाते सीज करवा लें. कांग्रेस कार्यकर्ता समर्पित है. उन्होंने कहा कि अजमेर में कांग्रेस मजबूत है और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

अजमेर. आयकर विभाग से झटका लगने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्त्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अजमेर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर कांग्रेसियों की पुलिस के साथ भीतर जाने को लेकर गहमहमी भी हुई. आखिरकार पुलिस की सख्ती के बाद 5 कांग्रेसी नेताओं को ही भीतर जाने दिया गया.

अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. ये संवैधानिक संस्थाएं भी बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं. जैन ने कहा कि इन संवैधानिक संस्थाओं और लोकतंत्र पर देश की जनता को भरोसा है, लेकिन बीजेपी ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के साथ-साथ लोकतंत्र की हत्या की है. आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव आ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी बौखला चुकी है.

पढ़ें: गहलोत का मोदी सरकार पर बड़ा प्रहार, कहा- पाकिस्तान बनने की ओर बढ़ रहा देश - Gehlot Big Attack On Modi

उन्होंने क​हा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री को बीजेपी सरकार ने जेल में डाल दिया. कांग्रेस के बैंक खातों को सीज किया जा रहा है. ताकि कोई बीजेपी के सामने देश में खड़ा नही हो सके. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1835 करोड़ रुपए का नोटिस थमाया है. फिर तो बीजेपी को 6 हजार करोड़ रुपए का नोटिस थमाना चाहिए. कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है और मांग की गई है कि केंद्र की भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना बंद करे. आने वाले समय में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी.

पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, जयपुर में पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे विधायक और पूर्व मंत्री

कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर विपक्ष को तानाशाही के साथ कुचलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी केंद्र की भाजपा सरकार का विरोध हो रहा है. विदेशों में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या भारत में लोकतंत्र खत्म किया जा रहा है. चौधरी ने कहा कि बीजेपी कितने ही खाते सीज करवा लें. कांग्रेस कार्यकर्ता समर्पित है. उन्होंने कहा कि अजमेर में कांग्रेस मजबूत है और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.