शिमला: कांग्रेस ने गुरुवार को पूरे देश में ईडी कार्यालयों के बाहर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. शिमला में भी कांग्रेस ने ईडी ऑफिस के बाहर सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और ठियोग से कांग्रेस के विधायक कुलदीप राठौर मौजूद रहे. विधायक कुलदीप राठौर ने कहा "मोदी सरकार भ्रष्टाचार में संलिप्त है. सरकार केवल अपने मित्रों को फायदा पहुंचा रही है. देश के बड़े-बड़े उद्योग अडानी और अंबानी के हवाले किए जा रहे हैं. एयरपोर्ट, बंदरगाह और हवाई अड्डे बेचे जा रहे हैं. दो गुजराती केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी देश बेच रहे हैं और दो बिजनसमैन अडानी और अंबानी देश को खरीद रहे हैं और पूरा देश बेचा जा रहा है."
कांग्रेस विधायक ने कहा "स्टॉक मार्केट को मेनूपुलेट कर 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है. इसका खुलासा हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में किया है. यह गंभीर मामला है. इससे निवेशकों का विश्वास घटा है. कांग्रेस ने इसकी जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है. अगर यह जांच कांग्रेस के किसी नेता पर होती तो अब तक गिरफ्तारी हो चुकी होती लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. SEBI की चेयरपर्सन भी सवालों के घेरे में है ऐसे में उन्हें अपना इस्तीफा दे देना चाहिए."
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा देश का सारा व्यापार आज एक व्यक्ति के हाथ में है. अब इस मामले को लेकर हिंडनबर्ग ने भी अपनी रिपोर्ट दी है. मामले की जांच के लिए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी का गठन होना चाहिए जिससे इस मामले की जांच हो सके.
ये भी पढ़ें: कर्ज लेकर अपने CPS को पालने में लगे CM सुक्खू, कर्मचारियों के डीए-एरियर के समय आर्थिक तंगी का रोना: जयराम ठाकुर