ETV Bharat / state

कांग्रेस MLA शकील अहमद खान के बेटे ने कर ली आत्महत्या, क्या है वजह? - CONGRESS MLA SHAKEEL AHMAD KHAN

राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बिहार कांग्रेस के बड़े नेता शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या कर ली है.

Congress  MLA SHAKEEL AHMAD KHAN
शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2025, 10:56 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 1:01 PM IST

पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. पटना के गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास में उसने अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक विधायक अभी पटना से बाहर हैं. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.

डीएसपी ने की मौत की पुष्टि: कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के इकलौटे बेटे अयान ने गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास में आत्महत्या की है. सचिवालय डीएसपी डॉ. अनु कुमारी ने घटना की पुष्टि की है. सचिवालय थाना के मुताबिक, 'पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी है.'

शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

क्या हुआ था?: अयान ने क्यों आत्महत्या की, अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. परिजनों के मुताबिक रात को खाना खाकर अयान अपने कमरे में अकेले सोया था. सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो घर के सदस्यों ने कमरे में जाकर देखा. वहां जाने पर उसकी लाश लटकती मिली. मृतक अयान की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है.

पटना से बाहर हैं कांग्रेस विधायक: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौकब कादरी ने बताया, 'शकील अहमद खान अभी पटना से बाहर हैं. देर शाम तक वह पटना पहुंचेंगे.' उन्होंने कहा कि हमें जैसे ही पता चला कि अयान ने आत्महत्या कर ली, हम लोग उनके आवास पर पहुंचे हैं. उधर, बिहार कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस घटना पर दुख जाहिर किया गया है.

शाहनवाज हुसैन भी मिलने पहुंचे: वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन भी शकील अहमद खान के आवास पर पहुंचे हैं. उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि परिवार के लिए यह बहुत ही कठिन समय है. हमलोग इस बुरे वक्त में उनके साथ खड़े हैं.

CONGRESS MLA SHAKEEL AHMAD KHAN
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान (ETV Bharat)

"शकील अहमद खान की पत्नी से मुलाकात कर बाहर निकला हूं. यह बहुत ही दुखद घटना है. अयान बहुत अच्छी स्थिति में था. रात में पढ़ाई भी कर रहा था. यह ऐसा दुःख है, जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता."- सैयद शाहनवाज हुसैन, नेता, भारतीय जनता पार्टी

पप्पू ने जताया गहरा शोक: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी शकील अहमद खान के बेटे की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया. मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है लेकिन एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास.'

सदाकत आश्रम में राहुल गांधी से हुई थी मुलाकात: राहुल गांधी जब पिछले दिनों पटना आए थे, तब शकील अहमद खान ने अपने बेटे अयान को उनसे मिलवाया था. सदाकत आश्रम में हुए कार्यक्रम में शकील अहमद ने मंच पर राहुल गांधी से अपने बेटे की मुलाकात करवाई थी.

Congress  MLA SHAKEEL AHMAD KHAN
बेटे को राहुल गांधी से मिलवाते शकील अहमद खान (पुरानी तस्वीर) (ETV Bharat)

कौन हैं शकील अहमद खान?: कटिहार जिले की कदवा विधानसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान फिलहाल बिहार विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता भी हैं. वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं. जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 60 वर्षीय शकील 2015 में भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं.

नोट: यदि आप किसी भी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको अपने फैमिली मेंबर, फ्रेंड या रिश्तेदारों से जरूर बता करनी चाहिए. सही परामर्श से आत्महत्या से बचा जा सकता है. मानसिक तनाव का इलाज संभव है. ऐसी किसी भी परिस्थिति में नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जोकि नि:शुल्क और गोपनीय भी है.

आसरा हेल्पलाइन नंबर- 080-25497777

स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर- 04424640050 (24x7 उपलब्ध)

जीवनसाथी हेल्पलाइन नंबर- 18002333330

टेलिमानस हेल्पाइन- 1800914416

iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज)- 9152987821

ईमेल आईडी- icall@tiss.edu

फेकबुक-iCALL Psychosocial Helpline

एक्स- @iCALLhelpline

NIMH हेल्पलाइन : 988

ये भी पढे़ं:

'छोड़ दूंगा सदन अगर..' किस बात से नाराज होकर कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कही ये बात जानें

Bihar Congress: शकील अहमद खान बने कांग्रेस विधायक दल के नेता, अजीत शर्मा की छुट्टी

पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. पटना के गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास में उसने अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक विधायक अभी पटना से बाहर हैं. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.

डीएसपी ने की मौत की पुष्टि: कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के इकलौटे बेटे अयान ने गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास में आत्महत्या की है. सचिवालय डीएसपी डॉ. अनु कुमारी ने घटना की पुष्टि की है. सचिवालय थाना के मुताबिक, 'पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी है.'

शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

क्या हुआ था?: अयान ने क्यों आत्महत्या की, अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. परिजनों के मुताबिक रात को खाना खाकर अयान अपने कमरे में अकेले सोया था. सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो घर के सदस्यों ने कमरे में जाकर देखा. वहां जाने पर उसकी लाश लटकती मिली. मृतक अयान की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है.

पटना से बाहर हैं कांग्रेस विधायक: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौकब कादरी ने बताया, 'शकील अहमद खान अभी पटना से बाहर हैं. देर शाम तक वह पटना पहुंचेंगे.' उन्होंने कहा कि हमें जैसे ही पता चला कि अयान ने आत्महत्या कर ली, हम लोग उनके आवास पर पहुंचे हैं. उधर, बिहार कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस घटना पर दुख जाहिर किया गया है.

शाहनवाज हुसैन भी मिलने पहुंचे: वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन भी शकील अहमद खान के आवास पर पहुंचे हैं. उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि परिवार के लिए यह बहुत ही कठिन समय है. हमलोग इस बुरे वक्त में उनके साथ खड़े हैं.

CONGRESS MLA SHAKEEL AHMAD KHAN
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान (ETV Bharat)

"शकील अहमद खान की पत्नी से मुलाकात कर बाहर निकला हूं. यह बहुत ही दुखद घटना है. अयान बहुत अच्छी स्थिति में था. रात में पढ़ाई भी कर रहा था. यह ऐसा दुःख है, जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता."- सैयद शाहनवाज हुसैन, नेता, भारतीय जनता पार्टी

पप्पू ने जताया गहरा शोक: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी शकील अहमद खान के बेटे की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया. मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है लेकिन एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास.'

सदाकत आश्रम में राहुल गांधी से हुई थी मुलाकात: राहुल गांधी जब पिछले दिनों पटना आए थे, तब शकील अहमद खान ने अपने बेटे अयान को उनसे मिलवाया था. सदाकत आश्रम में हुए कार्यक्रम में शकील अहमद ने मंच पर राहुल गांधी से अपने बेटे की मुलाकात करवाई थी.

Congress  MLA SHAKEEL AHMAD KHAN
बेटे को राहुल गांधी से मिलवाते शकील अहमद खान (पुरानी तस्वीर) (ETV Bharat)

कौन हैं शकील अहमद खान?: कटिहार जिले की कदवा विधानसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान फिलहाल बिहार विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता भी हैं. वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं. जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 60 वर्षीय शकील 2015 में भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं.

नोट: यदि आप किसी भी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको अपने फैमिली मेंबर, फ्रेंड या रिश्तेदारों से जरूर बता करनी चाहिए. सही परामर्श से आत्महत्या से बचा जा सकता है. मानसिक तनाव का इलाज संभव है. ऐसी किसी भी परिस्थिति में नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जोकि नि:शुल्क और गोपनीय भी है.

आसरा हेल्पलाइन नंबर- 080-25497777

स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर- 04424640050 (24x7 उपलब्ध)

जीवनसाथी हेल्पलाइन नंबर- 18002333330

टेलिमानस हेल्पाइन- 1800914416

iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज)- 9152987821

ईमेल आईडी- icall@tiss.edu

फेकबुक-iCALL Psychosocial Helpline

एक्स- @iCALLhelpline

NIMH हेल्पलाइन : 988

ये भी पढे़ं:

'छोड़ दूंगा सदन अगर..' किस बात से नाराज होकर कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कही ये बात जानें

Bihar Congress: शकील अहमद खान बने कांग्रेस विधायक दल के नेता, अजीत शर्मा की छुट्टी

Last Updated : Feb 3, 2025, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.