ETV Bharat / state

विधायक अभिमन्यु पूनिया की बढ़ी मुश्किलें, बाड़मेर में दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला

अधिकारियों को लेकर विवादित बयान देने के मामले में कांग्रेस के संगरिया से विधायक अभिमन्यु पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

बाड़मेर में दर्ज हुआ मुकदमा
बाड़मेर में दर्ज हुआ मुकदमा (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 19 hours ago

बाड़मेर. राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बीते दिनों बाड़मेर में 'नौकरी दो - नशा नहीं' कार्यक्रम में भाषण के दौरान पूनिया ने विवादित बयान दिया था. पूनिया ने कहा था कि " अगर ज्यादा परेशान करे, अधिकारी को ठोक ( पीट) दिया करो, फिर हम निपट लेंगे. इसको लेकर बाड़मेर पुलिस ने जिले के सेड़वा थाने में भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया है. सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मामला दर्ज हुआ है. सेड़वा पुलिस थाने में धारा 192, 352, 351(2), 353(1), 56, 57 बीएनएस 2023 में मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि संगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने 30 नवंबर को बाड़मेर जिले के बॉडर इलाके में 'नौकरी दो - नशा नहीं' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा अगर ज्यादा परेशान करे, अधिकारी को ठोक ( पीट) दिया करो. फिर हम निपट लेंगे. इस बयान के बाद पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर बयान की जबरदस्त निंदा हो रही थी. वहीं दूसरी ओर जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना को निर्देश दिए थे कि इस मामले में कानूनी राय ली जाए.

पढ़ें: 'ज्यादा परेशान करे अधिकारी तो उन्हें ठोक दो…बाकी हम देख लेंगे', कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने दिया विवादित बयान

सेड़वा थाने में आसूचना अधिकारी देरामाराम ने रिपोर्ट में बताया कि 30 नवंबर को यूथ कांग्रेस की नौकरी दो नशा नहीं थीम पर बिजली व रोजगार की समस्या को लेकर धनाऊ से कस्बा सेड़वा तक बाइक रैली ओर सेड़वा में आमसभा रखी गई थी. इस सभा मे सम्बोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि जहां अत्याचार कांग्रेस के साथी के साथ होता है,आमजन के साथ होता है तो यूथ कांग्रेस का झंडा और कांग्रेस का झंडा लेकर थाना, तहसील, एसडीएम, आईजी का घेराव करना पड़े तो यूथ कांग्रेस का साथी पीछे नहीं हटेगा. हम लोग आपके साथ है और अगर ज्यादा परेशान करे तो नौजवान साथी मजबूत है, अधिकारियों को ठोक लिया करो उसके बाद हम निपट लेंगे.

बाड़मेर. राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बीते दिनों बाड़मेर में 'नौकरी दो - नशा नहीं' कार्यक्रम में भाषण के दौरान पूनिया ने विवादित बयान दिया था. पूनिया ने कहा था कि " अगर ज्यादा परेशान करे, अधिकारी को ठोक ( पीट) दिया करो, फिर हम निपट लेंगे. इसको लेकर बाड़मेर पुलिस ने जिले के सेड़वा थाने में भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया है. सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मामला दर्ज हुआ है. सेड़वा पुलिस थाने में धारा 192, 352, 351(2), 353(1), 56, 57 बीएनएस 2023 में मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि संगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने 30 नवंबर को बाड़मेर जिले के बॉडर इलाके में 'नौकरी दो - नशा नहीं' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा अगर ज्यादा परेशान करे, अधिकारी को ठोक ( पीट) दिया करो. फिर हम निपट लेंगे. इस बयान के बाद पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर बयान की जबरदस्त निंदा हो रही थी. वहीं दूसरी ओर जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना को निर्देश दिए थे कि इस मामले में कानूनी राय ली जाए.

पढ़ें: 'ज्यादा परेशान करे अधिकारी तो उन्हें ठोक दो…बाकी हम देख लेंगे', कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने दिया विवादित बयान

सेड़वा थाने में आसूचना अधिकारी देरामाराम ने रिपोर्ट में बताया कि 30 नवंबर को यूथ कांग्रेस की नौकरी दो नशा नहीं थीम पर बिजली व रोजगार की समस्या को लेकर धनाऊ से कस्बा सेड़वा तक बाइक रैली ओर सेड़वा में आमसभा रखी गई थी. इस सभा मे सम्बोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि जहां अत्याचार कांग्रेस के साथी के साथ होता है,आमजन के साथ होता है तो यूथ कांग्रेस का झंडा और कांग्रेस का झंडा लेकर थाना, तहसील, एसडीएम, आईजी का घेराव करना पड़े तो यूथ कांग्रेस का साथी पीछे नहीं हटेगा. हम लोग आपके साथ है और अगर ज्यादा परेशान करे तो नौजवान साथी मजबूत है, अधिकारियों को ठोक लिया करो उसके बाद हम निपट लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.