ETV Bharat / state

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर रार: मदन दिलावर पर कांग्रेस का पलटवार, शिक्षा मंत्री को बताया निजी स्कूलों का सेल्समैन - Congress targets Madan Dilawar

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 9:49 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को पूर्व गहलोत सरकार की साजिश बताया है. वहीं कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए उन्हें निजी स्कूलों का सेल्समैन बता दिया है.

Education minister Madan Dilawar
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. कांग्रेस सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की साजिश करार दिया, तो कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री को प्राइवेट स्कूलों का सेल्समैन तक कह दिया.

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर मंगलवार को मदन दिलावर का एक वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा, 'या तो शिक्षा मंत्री को समझ नहीं हैं, जानकारी की कमी है या फिर ये शिक्षा मंत्री के पद पर प्राइवेट स्कूलों के सेल्समैन बनकर घूम रहे हैं?' मंत्री लगातार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने एवं उनके खिलाफ एजेंडा चला रहे हैं. क्या शिक्षा मंत्री को इतनी भी जानकारी नहीं कि पहले जिला मुख्यालय पर कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया गया था और जनता से मिले फीडबैक के आधार पर बाद में रूपांतरित स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं कक्षा को ही अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया गया.

पढ़ें: कांग्रेस का भजनलाल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, तिवाड़ी का आरोप- मदन दिलावर की शिक्षा माफिया से सांठगांठ - Controversy Over English School

पोस्ट में आगे लिखा है कि क्या शिक्षा मंत्री को ज्ञान नहीं है कि प्रदेश में करीब 3700 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 7 लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं और इन स्कूलों का परिणाम भी श्रेष्ठ रहा है. शिक्षा मंत्री जिस प्रकार से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का विरोध कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि ये नहीं चाहते कि गरीब-मध्यम वर्ग के बच्चे नि:शुल्क अंग्रेजी शिक्षा हासिल करें. शिक्षा मंत्री सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद करके किसकी दुकान चलाना चाहते हैं? जरा प्रदेश की जनता को स्पष्ट करें.'

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुख्यमंत्री की अंग्रेजियत मानसिकता को दर्शाता है

दिलावर ने अंग्रेजी स्कूलों को बताया साजिश: कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो भी इस पोस्ट के साथ साझा किया है. जिसमें मदन दिलावर ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की साजिश बताया. इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि सरकारी स्कूलों के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इसलिए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बढ़ावा दिया गया.

पढ़ें: English Medium School in HC : अंग्रेजी माध्यम स्कूल के खिलाफ ग्रामीण पहुंचे हाईकोर्ट, सरकार को झटका, हिन्दी में पढ़ाई शुरू

भाटी के बहाने सरकार पर निशाना: कांग्रेस ने देवीसिंह भाटी के बयान के बहाने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी को सुनिए. राजस्थान में अफसरशाही इस कदर हावी है कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जनता के मुद्दे उठाने के लिए अफसरों के दफ्तर के बाहर कतार में लगना पड़ता है. प्रजातंत्र प्रणाली पर तमाचा जड़ने वाला 'गुजरात मॉडल' राजस्थान को नहीं चाहिए.' इस पोस्ट के साथ देवीसिंह भाटी का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें वे कह रहे हैं कि जनता के मुद्दे उठाने के लिए जनप्रतिनिधियों को अफसरों के दफ्तर के बाहर कतार में लगना पड़ता है.

जयपुर. कांग्रेस सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की साजिश करार दिया, तो कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री को प्राइवेट स्कूलों का सेल्समैन तक कह दिया.

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर मंगलवार को मदन दिलावर का एक वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा, 'या तो शिक्षा मंत्री को समझ नहीं हैं, जानकारी की कमी है या फिर ये शिक्षा मंत्री के पद पर प्राइवेट स्कूलों के सेल्समैन बनकर घूम रहे हैं?' मंत्री लगातार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने एवं उनके खिलाफ एजेंडा चला रहे हैं. क्या शिक्षा मंत्री को इतनी भी जानकारी नहीं कि पहले जिला मुख्यालय पर कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया गया था और जनता से मिले फीडबैक के आधार पर बाद में रूपांतरित स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं कक्षा को ही अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया गया.

पढ़ें: कांग्रेस का भजनलाल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, तिवाड़ी का आरोप- मदन दिलावर की शिक्षा माफिया से सांठगांठ - Controversy Over English School

पोस्ट में आगे लिखा है कि क्या शिक्षा मंत्री को ज्ञान नहीं है कि प्रदेश में करीब 3700 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 7 लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं और इन स्कूलों का परिणाम भी श्रेष्ठ रहा है. शिक्षा मंत्री जिस प्रकार से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का विरोध कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि ये नहीं चाहते कि गरीब-मध्यम वर्ग के बच्चे नि:शुल्क अंग्रेजी शिक्षा हासिल करें. शिक्षा मंत्री सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद करके किसकी दुकान चलाना चाहते हैं? जरा प्रदेश की जनता को स्पष्ट करें.'

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुख्यमंत्री की अंग्रेजियत मानसिकता को दर्शाता है

दिलावर ने अंग्रेजी स्कूलों को बताया साजिश: कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो भी इस पोस्ट के साथ साझा किया है. जिसमें मदन दिलावर ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की साजिश बताया. इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि सरकारी स्कूलों के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इसलिए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बढ़ावा दिया गया.

पढ़ें: English Medium School in HC : अंग्रेजी माध्यम स्कूल के खिलाफ ग्रामीण पहुंचे हाईकोर्ट, सरकार को झटका, हिन्दी में पढ़ाई शुरू

भाटी के बहाने सरकार पर निशाना: कांग्रेस ने देवीसिंह भाटी के बयान के बहाने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी को सुनिए. राजस्थान में अफसरशाही इस कदर हावी है कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जनता के मुद्दे उठाने के लिए अफसरों के दफ्तर के बाहर कतार में लगना पड़ता है. प्रजातंत्र प्रणाली पर तमाचा जड़ने वाला 'गुजरात मॉडल' राजस्थान को नहीं चाहिए.' इस पोस्ट के साथ देवीसिंह भाटी का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें वे कह रहे हैं कि जनता के मुद्दे उठाने के लिए जनप्रतिनिधियों को अफसरों के दफ्तर के बाहर कतार में लगना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.