नई दिल्ली: गाजियाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस ने भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के बीच हुए गठबंधन में यह लोकसभा सीट कांग्रेस के हिस्से में आई थी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने डॉली शर्मा, सुशांत गोयल और पुष्पा रावत का नाम गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए पार्टी नेतृत्व को भेजा था, जिसके बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा डॉली शर्मा के नाम पर सहमति दी गई है. इस सीट पर डॉली शर्मा का सामना भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग से होगा. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में भी डॉली शर्मा इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. उस वक्त उन्हें एक लाख 11 हजार 944 वोट मिले थे. हालांकि वह तीसरे पायदान पर रही थीं. वहीं 2017 में डॉली शर्मा, गाजियाबाद मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. उस वक्त भाजपा प्रत्याशी आशा शर्मा ने उन्हें 1 लाख 63 हजार 647 वोटों से हराया था. डॉली शर्मा एक राजनीतिक परिवार से आती हैं और उनके पिता नरेंद्र भारद्वाज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं. मौजूदा समय में डॉली शर्मा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं और उन्हें प्रियंका गांधी का करीबी भी बताया जाता है.
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की 14 उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी
साल 2019 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे थे. समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन के टिकट पर सुरेश बंसल और कांग्रेस के टिकट पर डॉली शर्मा मैदान में थी. हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है की डॉली शर्मा, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. डॉली शर्मा का कहना है कि भले ही पिछले चुनाव में वह जीत दर्ज नहीं कर सकीं, लेकिन उनका जनता के बीच जाने का सिलसिला जारी रहा. वह कहती हैं कि मैं गाजियाबाद की बेटी हूं और यहां तमाम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बखूबी समझती हूं. इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का ही झंडा लहराएगा.
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में प्रचार का संकट! मंथन जारी