हमीरपुर: बमसन तहसील टौणी देवी के अंतर्गत आने वाले दरकोटी गांव के पास एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक लुढ़क कर खाई में गिर गया. हादसे के दौरान चालक की जान बाल बाल बच गई. मिली जानकारी के अनुसार दरकोटी गांव के पास ये कंक्रीट मिक्सर ट्रक सामने से आ रहे ट्रक को पास दे रहा था. अचानक से एक तरफ से सड़क धंस गई और मिक्सर नीचे गिर गया.
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर से अवाहदेवी-मंडी के लिए एनएच का निर्माण कार्य चल रहा है. एनएच का निर्माण कार्य करने वाली कम्पनी का ही ये कंक्रीट मिक्सर ट्रक था और निर्माण सामग्री छोड़कर वापस आ रहा था. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सुबह से काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दुर्घटनास्थल पर डंगा तो लगाया गया था, लेकिन बारिश का मौसम होने के कारण जमीन गीली थी. हादसे के बाद चालक ने कहा कि, 'बैक गियर काम नहीं कर रहा था. इस बारे में कंपनी को पहले भी कई बार बताया गया. यहां भी वैसा ही हुआ. जैसे ही जमीन धंसी आस पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें तुरंत उतरने की सलाह दी. इसके बाद पल भर में ही हादसा हो गया.'
बता दें कि अवाहदेवी-मंडी एनएच का काम कर कंपनी पहले से ही कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पिछले रोज यहां पर मुख्यमंत्री कार्यालय से आए आदेशों के मुताबिक निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची गई थी. आज हुए हादसे के दौरान ये कंक्रीट मिक्सर ट्रक खाली था और निर्माण सामग्री छोड़कर फिर से कोहलू सिद्ध में लगे कंपनी के प्लांट पर जा रहा था. अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस वक्त ये हादसा हुआ समय सड़क पर काफी लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: सांप के डसने से 9 साल के मासूम की मौत, IGMC में तोड़ा दम