हमीरपुर: जिला के भोरंज उपमंडल के तहत आने वाली उप तहसील जाहू के भवन में उद्घाटन से पहले ही चोरी हो गई. बीते शनिवार को उपतहसील भवन में कंप्यूटर-प्रिंटर लगाए गए और ये रात को ही चोरी हो गए, जिसमें दो कंप्यूटर और दो प्रिंटर्स पर शातिरों ने हाथ साफ किया है
दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है. उद्घाटन से महज एक दिन पहले चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस उपतहसील भवन के उद्घाटन से क्षेत्र के लोगों राहत मिलने की उमीद थी, लेकिन चोरों ने यहां अपना हाथ साफ कर लिया. बता दें कि आज जाहू उपतहसील के भवन का लोकार्पण आज भोरंज विधायक सुरेश कुमार को करना था, लेकिन इससे पहले ही जाहू उप तहसील कार्यालय में चोरी हो गई.हालांकि चोरी की वारदात के बाद भी आज विधायक ने इस भवन का लोकार्पण कर दिया है. इस चोरी की वारदात की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. चोरी की इस वारदात की भनक उस समय लगी जब रविवार को चौकीदार उपतहसील भवन में पहुंचा. चौकीदार ने दरवाजे के ताले टूटे हुए पाए. अंदर जाने पर पता चला कि कंप्यूटर और प्रिंटर चोरी हो चुके हैं. इसके बाद उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया गया. अधिकारियों के माध्यम से चोरी की घटना की सूचना जाहू पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया है.
एसएचओ भोरंज प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि, 'जाहू उपतहसील भवन से दो कंप्यूटर और प्रिंटर की चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली जा रही है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.'