ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर कोर्ट में केके पाठक के खिलाफ फिर परिवाद दायर, जानें क्या है मामला? - ACS KK Pathak

ACS KK Pathak के खिलाफ बिहार की मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. इस बार भी दर्ज किए गए परिवाद में केके पाठक को आरोपी बनाया गया है. याची की तरफ से दी गई याचिका को अदालत ने भी स्वीकार कर लिया है.

केके पाठक के खिलाफ परिवाद दायर
केके पाठक के खिलाफ परिवाद दायर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 5:14 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ परिवाद दायर कराया गया है. यह परिवाद मुजफ्फरपुर स्थित कोर्ट में दर्ज कराई गई है. दरअसल, बिहार के शिक्षकों को अपशब्द कहने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच गुरुवार को मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में केके पाठक के खिलाफ अधिवक्ता विनोद कुमार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

केके पाठक के खिलाफ परिवाद : जिसमें शिक्षकों को गाली देने और उनको सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 500 और 504 ए के तहत परिवाद दर्ज कराया गया है. दायर परिवाद में शिक्षा विभाग के मुख्य अपर मुख्य सचिव आईएएस केके पाठक को आरोपी बनाया गया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

4 मार्च को होगी सुनवाई : विनोद कुमार के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि ''शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में यह परिवाद दायर किया गया है. जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 4 मार्च सुनिश्चित किया है.''

बिहार के कड़क अफसर हैं केके पाठक : केके पाठक बिहार में सख्त मिजाज अफसर हैं. अक्सर वो अपने फैसलों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. महागठबंधन की सरकार में केके पाठक त्योहारों में छुट्टियों की कटौती को लेकर घिरे थे अब एनडीए सरकार में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर विपक्ष उन्हें निशाने पर ले रहा है. जबकि सीएम नीतीश भी टाइम बदलने को लेकर सदन में जानकारी दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ परिवाद दायर कराया गया है. यह परिवाद मुजफ्फरपुर स्थित कोर्ट में दर्ज कराई गई है. दरअसल, बिहार के शिक्षकों को अपशब्द कहने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच गुरुवार को मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में केके पाठक के खिलाफ अधिवक्ता विनोद कुमार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

केके पाठक के खिलाफ परिवाद : जिसमें शिक्षकों को गाली देने और उनको सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 500 और 504 ए के तहत परिवाद दर्ज कराया गया है. दायर परिवाद में शिक्षा विभाग के मुख्य अपर मुख्य सचिव आईएएस केके पाठक को आरोपी बनाया गया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

4 मार्च को होगी सुनवाई : विनोद कुमार के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि ''शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में यह परिवाद दायर किया गया है. जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 4 मार्च सुनिश्चित किया है.''

बिहार के कड़क अफसर हैं केके पाठक : केके पाठक बिहार में सख्त मिजाज अफसर हैं. अक्सर वो अपने फैसलों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. महागठबंधन की सरकार में केके पाठक त्योहारों में छुट्टियों की कटौती को लेकर घिरे थे अब एनडीए सरकार में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर विपक्ष उन्हें निशाने पर ले रहा है. जबकि सीएम नीतीश भी टाइम बदलने को लेकर सदन में जानकारी दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 22, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.