नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती कर दी गई. इसके बाद दिल्ली में सीएनजी का नया रेट 74.09 रुपये प्रति किलो, नोएडा और गाजियाबाद में 78.70 रुपये प्रति किलो और गुरुग्राम में 82.12 प्रति किलो हो गया है. इससे पहले सीएनजी के दामों में कई बार इजाफा किया गया था, लेकिन सीएनजी की कीमतों में कटौती से लोगों ने राहत की सांस ली है.
इससे पहले दिल्ली में सीएनजी का दाम 76.59 रुपए प्रति किलो था. इसी तरह नोएडा में सीएनजी के दाम 81.20 रुपए पर किलो, गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 81.20 रुपए पर किलो और गुरुग्राम में सीएनजी के दाम 82.62 रुपये प्रति किलो थे. वहीं, करनाल में जहां पहले सीएनजी के दाम 82.93 रुपये प्रति किलो था. अब दामों में कटौती के बाद सीएनजी का नया रेट 80.43 प्रति किलोग्राम हो गया है.
यह भी पढ़ें-9 मार्च को गाजियाबाद में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, अधिक से अधिक वादों का होगा निपटारा
बता दें, पिछले साल दिसंबर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दाम बढ़ाए थे. उस वक्त सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी के लिए प्राकृतिक गैस की बढ़ी कीमतों को जिम्मेदार ठहराया था. लेकिन चुनाव के पहले सीएनजी के दामों में कटौती से लोगों को बड़ी राहत मिली है. सीएनजी की नई दरें गुरुवार सात मार्च सुबह 6:00 बजे से लागू होंगी.