ETV Bharat / state

एसजीपीजीआई में CM योगी ने 4 परियोजनाओं का किया शिलान्यास, एडवांस होंगी चिकित्सा सेवाएं - CM YOGI LUCKNOW SGPGI

CM YOGI SGPGI PROJECTS : एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, सलोनी हार्ट सेंटर और रैन बसेरे का शिलान्यास. कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी के छात्रावास का उद्घाटन.

सीएम योगी ने किया 4 परियोजनाओं का शिलान्यास.
सीएम योगी ने किया 4 परियोजनाओं का शिलान्यास. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 1:56 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एसजीपीजीआई में 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सीवी रमन सभागार में इन परियोजनाओं को ग्रीन सिग्नल दिखाया गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि 24 करोड़ की आबादी यूपी में रहती है. पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण हर जगह से यहां इलाज कराने के लिए लोग पहुंचते हैं. उनकी उम्मीदें यहां से जुड़ी हैं. ऐसे में यहां पर अत्याधुनिक सुविधाओं का होना बेहद जरूरी है. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई में हो रहे कार्यक्रम के दौरान कही.

सीएम योगी ने 4 परियोजनाओं का किया शिलान्यास. (Video Credit; ETV Bharat)

मुख्यमंत्री योगी ने एडवांस डायबिटिक सेंटर, टेली आईसीयू, सलोनी हार्ट सेंटर (प्रथम चरण) व कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी के छात्रावास का उद्घाटन किया. वहीं, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, सलोनी हार्ट सेंटर (द्वितीय चरण) व रैन बसेरा का शिलान्यास हुआ. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश भर से पीजीआई में इलाज कराने के लिए मरीज आते हैं. ऐसे में यहां पर मरीजों का अधिक लोड रहता है. इसलिए यहां पर व्यवस्थाओं का चुस्त-दुरुस्त होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है.जब हर जगह से लोग निराश हो जाते हैं तो पीजीआई से उम्मीद की किरण जगती है.

सीएम ने कहा कि मुझे ये कहते हुए गर्व है कि चिकित्सा के पीजीआई में वर्ल्ड क्लास सुविधा मिलती है. हर मानव इंसान के जीवन की अहमियत हैं, ये समझना बेहद जरूरी है. इस दौरान सलोनी हार्ट फाउंडेशन की मृणालिनी सेठ ने कहा कि आदमी के हार्ट की साइज मुट्ठी के बराबर होती है. बच्चों के हार्ट का साइज अखरोट के बराबर होता है. 13 साल की बच्ची सलोनी को खोने के बाद हम लोगों को ये महसूस हुआ कि इस बीमारी की चपेट में आने वाली हमारी बेटी अकेली नहीं है. लखनऊ में दुनिया भर का सबसे बड़ा पीडियाट्रिक हार्ट सेंटर बन सकेगा. हर साल 5 हजार लाइफ सेविंग सर्जरी के अलावा 10 हजार बच्चों को इलाज होगा.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मुकदमा, आरोपी का पता लगा रही पुलिस

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एसजीपीजीआई में 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सीवी रमन सभागार में इन परियोजनाओं को ग्रीन सिग्नल दिखाया गया. इस दौरान सीएम ने कहा कि 24 करोड़ की आबादी यूपी में रहती है. पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण हर जगह से यहां इलाज कराने के लिए लोग पहुंचते हैं. उनकी उम्मीदें यहां से जुड़ी हैं. ऐसे में यहां पर अत्याधुनिक सुविधाओं का होना बेहद जरूरी है. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई में हो रहे कार्यक्रम के दौरान कही.

सीएम योगी ने 4 परियोजनाओं का किया शिलान्यास. (Video Credit; ETV Bharat)

मुख्यमंत्री योगी ने एडवांस डायबिटिक सेंटर, टेली आईसीयू, सलोनी हार्ट सेंटर (प्रथम चरण) व कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी के छात्रावास का उद्घाटन किया. वहीं, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, सलोनी हार्ट सेंटर (द्वितीय चरण) व रैन बसेरा का शिलान्यास हुआ. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश भर से पीजीआई में इलाज कराने के लिए मरीज आते हैं. ऐसे में यहां पर मरीजों का अधिक लोड रहता है. इसलिए यहां पर व्यवस्थाओं का चुस्त-दुरुस्त होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है.जब हर जगह से लोग निराश हो जाते हैं तो पीजीआई से उम्मीद की किरण जगती है.

सीएम ने कहा कि मुझे ये कहते हुए गर्व है कि चिकित्सा के पीजीआई में वर्ल्ड क्लास सुविधा मिलती है. हर मानव इंसान के जीवन की अहमियत हैं, ये समझना बेहद जरूरी है. इस दौरान सलोनी हार्ट फाउंडेशन की मृणालिनी सेठ ने कहा कि आदमी के हार्ट की साइज मुट्ठी के बराबर होती है. बच्चों के हार्ट का साइज अखरोट के बराबर होता है. 13 साल की बच्ची सलोनी को खोने के बाद हम लोगों को ये महसूस हुआ कि इस बीमारी की चपेट में आने वाली हमारी बेटी अकेली नहीं है. लखनऊ में दुनिया भर का सबसे बड़ा पीडियाट्रिक हार्ट सेंटर बन सकेगा. हर साल 5 हजार लाइफ सेविंग सर्जरी के अलावा 10 हजार बच्चों को इलाज होगा.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मुकदमा, आरोपी का पता लगा रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.