रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के उद्योगपतियों और व्यापारियों से स्थानीय लोगों को व्यवसाय में रोजगार देने की अपील की है. दरअसल, शनिवार को रायपुर के सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 64वें वार्षिक सम्मेलन में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में व्यापार और उद्योगों की उन्नति और विकास हो. आप सभी का व्यवसाय खूब फले-फूले और तरक्की करे. अपने उद्योग-धंधे और व्यापार से पैदा होने वाले रोजगारों में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दें."
सीएम साय ने स्थानीय लोगों के रोजगार पर दिया जोर: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 12 लाख व्यापारी हैं. राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने में उद्योगों का बहुत बड़ा योगदान है. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है. यहां की धरती उर्वर है और किसान मेहनती हैं. यहां धान की पैदावार अधिक होती है. साथ ही छत्तीसगढ़ में खनिज संपदा का भी भंडार है. लोहा, कोयला, टिन, बॉक्साइट जैसे बहुमूल्य खनिज यहां उपलब्ध हैं. प्रदेश लघु वनोपजों के संग्रहण में भी अग्रणी है. पानी और बिजली की भी पर्याप्त उपलब्धता है. यहां उद्योगों के विकास की संभावना है. ऐसे में व्यापार के साथ आप स्थानीय लोगों को रोजगार दें, ताकि उनको बाहर जाकर रोजगार न करना पड़े."
इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे. सभी ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात पर जोर दिया. साथ ही मोदी की गारंटी पर काम करने का दावा किया. बता दें कि छत्तीसगढ़ में ज्यादातर ऐसा देखा जाता है कि युवा वर्ग बेरोजगारी के कारण दूसरे राज्य की ओर पलायन करते हैं. यही कारण है कि अब सरकार स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बात पर जोर दे रहे हैं.