शिमला: हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर, आशीष शर्मा और हरदीप बाबा ने विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे. विधायकों के शपथ के बाद सीएम सुक्खू ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा 27 फरवरी को भाजपा ने जो षड्यंत्र रचा था, उसका प्रदेश की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है और भाजपा को आईना दिखाया है.
सीएम सुक्खू ने कहा 2022 में कांग्रेस के जो 40 विधायक चुनकर आए थे, वे फिर से 40 हो गए हैं. लेकिन 4 महीने में जो प्रदेश में विकास कार्य होने थे, उसे रोकने का काम बीजेपी ने किया. जिसकी वजह से प्रदेश में दो बार उपचुनाव हुए. प्रदेश में जिस राजनीति का परिचय भाजपा ने दिया, वह हमने प्रदेश की जनता के समक्ष रखा और जनता ने कांग्रेस का साथ दिया. अब भाजपा से अनुरोध रहेगा कि अगले साढ़े तीन साल तक सरकार जो जनहित में विकाय कार्य कर रही है, उसमें सकारात्मक सहयोग दे. हम दावे के साथ कह सकते है कि 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं.
सीएम सुक्खू ने कहा कि चार महीने आचार संहिता के कारण काम रुके हुए थे और चार महीने आपदा भी रही. आपदा में भी हमारी सरकार ने युद्ध स्तर पर काम किया, जिसकी प्रशंसा वर्ल्ड बैंक और नीति आयोग ने भी की. लेकिन हिमाचल की भाजपा जो नकारात्मक पॉलिटिक्स कर रही है. हम चाहते हैं कि जो योजनाएं हम यहां से लेकर दिल्ली जाते हैं, उसमें भाजपा अड़ंगा न लगाए.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में वे पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले. प्रदेश में आपदा में जो सहयोग केंद्र से मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला है. इस मामले को प्रधानमंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों के सामने उठाया है. प्रदेश की विधि हालत को सुधारने के लिए कड़े फैसले लेने की जरूरत है. सब के सहयोग से प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का प्रयास करेंगे. केंद्र के बजट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के लिए अलग से योजनाएं दे. ताकि प्रदेश में विकास कार्य को आगे बढ़ाया जा सके.
ये भी पढ़ें: कमलेश ठाकुर, आशीष शर्मा और हरदीप बावा ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ