हमीरपुर: हिमाचल में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा के पक्ष में प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर एक फ्लॉप डायरेक्टर हैं. उन्होंने पहले फिल्म बनाई रिवाज बदलेंगे, लेकिन बीजेपी 25 पर पहुंच गई. दूसरी फिल्म बनाई ऑपरेशन लोटस और बीजेपी फिर 25 पर टिकी रही. तीसरी फिल्म बनाई "कंगना मंडी के अंगना" अब इसकी शूटिंग की डेट फिक्स की हुई है और शूटिंग पर जा रहे हैं. कांग्रेस सरकार पंद्रह महीनों में ब्लॉकबस्टर रही है. प्रदेश कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हिमाचल ने अलग उपलब्धियां दर्ज की है.
वहीं, मुख्यमंत्री सुक्खू का कार्यक्रमों में पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन युवा सहित अन्य लोगों ने भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की. वहीं, भाषण के दौरान सीएम सुक्खू की जुबान फिसल गई और कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत को राजेंद्र राणा कह कर ही वोट डालने की अपील कर डाली. सीएम के मुंह से राजेंद्र राणा के लिए वोट डालने की बात सुनकर लोग हंस पड़े. इसके बाद सीएम ने अपनी गलती को ठीक किया.
पलाही में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर जिला के गौरव को कलंकित करने वाले के खिलाफ सुजानपुर के प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा मैदान में है. कांग्रेस के प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा के साथ पूरी कांग्रेस सरकार खड़ी है. बिके हुए विधायक राजेंद्र राणा ने अपना ईमान बेचा है और कई बार पार्टी बदल बदल कर जनता से वोट लेते रहे है, लेकिन इस बार सत्य और झूठ की लड़ाई है, जिसमें जीत सत्य की होगी.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि 20 फरवरी को सुजानपुर के बिके हुए विधायक ने उनसे मुलाकात की थी. सिरमौर में लगे क्रशर को जल्दी स्वीकृत करने की सिफारिश की थी. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा ने कहा कि सुजानपुर की जनता ने पांच साल के लिए वोट डाले थे, लेकिन राजेंद्र राणा ने वोट को बेच दिया और करोड़ों कमाकर दोबारा से जनता को चुनावों में धकेला है. मुख्यमंत्री हर जिले को नहीं मिलता है, जिन्होंने मुख्यमंत्री को हटाने की कोशिश की है उसको पहली जून को जवाब देना है.
ये भी पढ़ें: चौंकिए मत! सीएम सुक्खू ने राजेंद्र राणा के पक्ष में मांगा वोट, यकीन न आए तो खुद सुन लीजिए