नालंदा: बिहार में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से कई जिलों के गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा से सटे बख्तियारपुर में चल रहे निर्माण कार्य एवं बाढ़ से प्रभावित इलाकों का राज्य मार्ग से सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बख्तियारपुर पहुंचकर कई योजनाओं का निरीक्षण किया. उनके साथ मंत्री विजय चौधरी, JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के अलावा सूबे के वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
पूरे एक्शन में दिखें सीएम: दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले पूरे एक्शन में दिख रहे हैं. निर्माण कार्य को लेकर उनका तेवर भी काफी शख्त दिख रहा है. मंगलवार को नालंदा पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बख्तियारपुर प्रखंड के खूसरूपुर स्थित गंगा चैनल के प्रस्तावित लिंक का निरीक्षण किया. उसके बाद बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधिन रेलवे ओवरब्रिज, बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के पास निर्माणाधीन गंगा घाट और पाथ-वे, गणेश हाई स्कूल बख्तियारपुर के पास निर्माणाधीन भवन, बख्तियारपुर शिवराज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया.
चुनाव से पहले कार्य पूरा करने का निर्देश: वहीं, निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले सभी विकास कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जिले के कई इलाके में बाढ़ पूर्व निर्माण हुए पुल-पुलिया का भी जायजा लिया और फिर वापस पटना लौट गए.
कल बगहा में किया था निरीक्षण: बता दें कि कल यानि सोमवार को सीएम नीतीश ने वाल्मीकीनगर स्थित गंडक बराज के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया था. साथ ही अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालात की समीक्षा की थी. गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों में कई जिलों में बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने लगा है, जिस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं.
इसे भी पढ़े- CM नीतीश ने लिया बाढ़ के हालात का जायजा, नदियों के बढ़ते जलस्तर का किया हवाई सर्वेक्षण - Bihar flood