ETV Bharat / state

'निमंत्रण देकर किया गया अपमान'.. बोले माले सांसद- 'आरा में सीएम नीतीश के कमांडो ने की धक्का-मुक्की' - Nitish Kumar in Arrah - NITISH KUMAR IN ARRAH

बिहार के आरा में सीएम नीतीश के कमांडो ने आरा सांसद और आए जनप्रतिनिधियों के साथ धक्का मुक्की की. इसका विरोध आरा के माले सांसद प्रसाद ने जताया और कहा कि उन्हें निमंत्रित करके उनका अपमान किया गया है. कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधियों के साथ कमांडों ने जैसा सलूक किया उससे स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बेहद नाराज है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
आरा में सांसदों विधायकों से बदसलूकी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 6:06 PM IST

सुदामा प्रसाद, सांसद, माले (ETV Bharat)

भोजपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आरा आये थे. लेकिन यहां जनप्रतिनिधि से ले कर आम जनता तक सभी लोग मुख्यमंत्री से बेहद नाराज दिखे. मुख्यमंत्री के अंगरक्षकों के द्वारा धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा. हालांकि आरा सांसद को छोड़ दें तो किसी राजनीतिक दल के नेता या कार्यकता कैमरा के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिए.

'आरा में सांसदों विधायकों से बदसलूकी' : बता दें कि पहला कार्यक्रम आरा के जीरो माइल पर मौजूद नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किये, उसके बाद बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में पंचायत राज्य भवन का उद्घाटन करने पहुंचे. लेकिन यहां मौजूद एमपी, एमएलए और एमलसी से मुख्यमंत्री के अंगरक्षक धक्का-मुक्की कर एक मुलाकात या तस्वीर भी नहीं लेने दिए.

सांसद और विधायकों को रोकते सुरक्षा गार्ड
सांसद और विधायकों को रोकते सुरक्षा गार्ड (ETV Bharat)

'सुरक्षा गार्ड्स ने सीएम से मिलने भी नहीं दिया' : जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थल पर आगमन हुआ, वैसे ही उनके दर्जनों कमांडो आसपास घेर लिए. पहले से स्वागत करने के लिए गुलदस्ता, अंगवस्त्र और माला समेत कई कीमती चीजों को हाथो में ले कर सांसद, विधायक, एमलसी, पूर्व विधायक और जेडीयू के दर्जनों नेता खड़े थे. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी से नहीं मिले उल्टा उनके अंगरक्षक जनता के चुने गए जनप्रतिनिधियों को धक्का दे कर बार-बार साइड करते रहे.

रवैये पर आरा सांसद ने जताया विरोध : स्वागत करने के लिए आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, बड़हरा के विद्यायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, एमलसी राधा चरण साह और जेडीयू समेत एनडीए के कई नेता मौजूद थे. लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री पहुंचे वैसे ही अंगरक्षकों ने धक्का-मुक्की कर नेता और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिए. हालांकि साथ में रहे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की नजर अंगरक्षकों के दुर्व्यवहार पर पड़ी तो उन्होंने रोका-टोका बावजूद धक्का-मुक्की का दौर जारी रहा.

सीएम नीतीश के स्वागत कार्यक्रम में भगदड़ की स्थिति
सीएम नीतीश के स्वागत कार्यक्रम में भगदड़ की स्थिति (ETV Bharat)

''कार्यक्रम में मुझे मुख्यमंत्री के कमांडो द्वारा तीन तीन बार धक्का देकर वहां से भगा दिया गया. उन्होंने कहा कि कई बार उनसे मिलने और गुलदस्ता देने का प्रयास किया, फिर भी मुझे उनके कमांडो फोर्स द्वारा धक्का दे कर वहां से हटा दिया गया.''- सुदामा प्रसाद, सांसद, माले

'कार्यक्रम में विधायक और सांसदों की वैल्यू नहीं?' : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में विधायक, सांसद और एमएलसी को कोई वैल्यू नहीं दिया गया. मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात कमांडो के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर भाकपा माले के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि अगर अगर उद्घाटन करना था, तो सीएम हाउस से ही बटन दबाकर कर दिए होते. यह बाढ़ प्रभावित इलाका है, उनको कम से कम यहां की जनता की समस्या सुननी चाहिए थी.

सांसदों विधायकों को रोकते सीएम के सुरक्षा गार्ड
सांसदों विधायकों को रोकते सीएम के सुरक्षा गार्ड (ETV Bharat)

'निमंत्रण देकर हमारा अपमान किया गया' : नीतीश कुमार के आने के बाद यहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि ''आप और एक हजार कमांडो रख लीजिए, पांच हजार सीआरपीएफ रख लीजिए लेकिन जब आपने निमंत्रण देकर बुलाया हैं तो इस तरह का अपमान ठीक नहीं है.''

ये भी पढ़ें-

सुदामा प्रसाद, सांसद, माले (ETV Bharat)

भोजपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आरा आये थे. लेकिन यहां जनप्रतिनिधि से ले कर आम जनता तक सभी लोग मुख्यमंत्री से बेहद नाराज दिखे. मुख्यमंत्री के अंगरक्षकों के द्वारा धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा. हालांकि आरा सांसद को छोड़ दें तो किसी राजनीतिक दल के नेता या कार्यकता कैमरा के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिए.

'आरा में सांसदों विधायकों से बदसलूकी' : बता दें कि पहला कार्यक्रम आरा के जीरो माइल पर मौजूद नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किये, उसके बाद बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में पंचायत राज्य भवन का उद्घाटन करने पहुंचे. लेकिन यहां मौजूद एमपी, एमएलए और एमलसी से मुख्यमंत्री के अंगरक्षक धक्का-मुक्की कर एक मुलाकात या तस्वीर भी नहीं लेने दिए.

सांसद और विधायकों को रोकते सुरक्षा गार्ड
सांसद और विधायकों को रोकते सुरक्षा गार्ड (ETV Bharat)

'सुरक्षा गार्ड्स ने सीएम से मिलने भी नहीं दिया' : जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम स्थल पर आगमन हुआ, वैसे ही उनके दर्जनों कमांडो आसपास घेर लिए. पहले से स्वागत करने के लिए गुलदस्ता, अंगवस्त्र और माला समेत कई कीमती चीजों को हाथो में ले कर सांसद, विधायक, एमलसी, पूर्व विधायक और जेडीयू के दर्जनों नेता खड़े थे. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी से नहीं मिले उल्टा उनके अंगरक्षक जनता के चुने गए जनप्रतिनिधियों को धक्का दे कर बार-बार साइड करते रहे.

रवैये पर आरा सांसद ने जताया विरोध : स्वागत करने के लिए आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, बड़हरा के विद्यायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, एमलसी राधा चरण साह और जेडीयू समेत एनडीए के कई नेता मौजूद थे. लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री पहुंचे वैसे ही अंगरक्षकों ने धक्का-मुक्की कर नेता और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिए. हालांकि साथ में रहे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की नजर अंगरक्षकों के दुर्व्यवहार पर पड़ी तो उन्होंने रोका-टोका बावजूद धक्का-मुक्की का दौर जारी रहा.

सीएम नीतीश के स्वागत कार्यक्रम में भगदड़ की स्थिति
सीएम नीतीश के स्वागत कार्यक्रम में भगदड़ की स्थिति (ETV Bharat)

''कार्यक्रम में मुझे मुख्यमंत्री के कमांडो द्वारा तीन तीन बार धक्का देकर वहां से भगा दिया गया. उन्होंने कहा कि कई बार उनसे मिलने और गुलदस्ता देने का प्रयास किया, फिर भी मुझे उनके कमांडो फोर्स द्वारा धक्का दे कर वहां से हटा दिया गया.''- सुदामा प्रसाद, सांसद, माले

'कार्यक्रम में विधायक और सांसदों की वैल्यू नहीं?' : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में विधायक, सांसद और एमएलसी को कोई वैल्यू नहीं दिया गया. मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात कमांडो के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर भाकपा माले के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि अगर अगर उद्घाटन करना था, तो सीएम हाउस से ही बटन दबाकर कर दिए होते. यह बाढ़ प्रभावित इलाका है, उनको कम से कम यहां की जनता की समस्या सुननी चाहिए थी.

सांसदों विधायकों को रोकते सीएम के सुरक्षा गार्ड
सांसदों विधायकों को रोकते सीएम के सुरक्षा गार्ड (ETV Bharat)

'निमंत्रण देकर हमारा अपमान किया गया' : नीतीश कुमार के आने के बाद यहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि ''आप और एक हजार कमांडो रख लीजिए, पांच हजार सीआरपीएफ रख लीजिए लेकिन जब आपने निमंत्रण देकर बुलाया हैं तो इस तरह का अपमान ठीक नहीं है.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.