ETV Bharat / state

PM मोदी के आने से पहले जनता को तोहफा, CM नीतीश कुमार 12268 करोड़ से अधिक की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और लोकार्पण

CM Nitish Kumar: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो स्थानों पर बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार 12268 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 11:19 AM IST

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले कई योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया जा रहा है. इसी कड़ी में बेगूसराय और औरंगाबाद में प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे और बिहार को 2 लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें से कई का उद्घाटन और शिलान्यास होगा दोनों कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. वहीं इस कार्यक्रम से पहले नीतीश कुमार पटना में सीएम आवास के संकल्प में 12268 करोड़ 66 लाख की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास के साथ कार्य आरंभ करेंगे.

सीएम करेंगे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन: आज ऊर्जा विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होना है. जहां ऊर्जा विभाग की 3904 करोड़ 33 लाख की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास के साथ कार्य आरंभ होगा. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग की 6559 करोड़ 17 लाख की लागत से 3957 पथों एवं 344 पुलों का शिलान्यास होगा.

डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल: लघु जल संसाधन विभाग की 1201 करोड़ 48 लाख की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और कार्य आरंभ होगा जबकि स्वास्थ्य विभाग की 603 करोड़ 68 लाख की लागत से लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल सुपौल के निर्माण का कार्य आरंभ होगा. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और ऊर्जा एवं ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे.

सीएम गया में प्रधानमंत्री का करेंगे स्वागत: पटना में योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री गया के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वो प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. पीएम गया पहुंचने के बाद औरंगाबाद जाएंगे, जहां आज रैली होनी है. औरंगाबाद के बाद बेगूसराय जाएंगे और फिर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद और बेगूसराय के कार्यक्रम के साथ पटना एयरपोर्ट तक जाएगें. वहां से पीएम मोदी फिर दिल्ली जब रवाना होंगे तो विदा करेंगे.

पीएम 6 मार्च को आएंगे बेतिया: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संयुक्त रूप से यह पहला बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले दोनों एक बड़ा संदेश पूरे देश को देने की कोशिश करेंगे. बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से अभी 39 सीट एनडीए के पास है और उसको बनाए रखना भी एक बड़ी चुनौती है, उसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री एक सप्ताह में दो बार बिहार का दौरा करने वाले हैं आज के कार्यक्रम के बाद 6 मार्च को भी बेतिया में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने वाला है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री बिहार को देंगे कई बड़ी सौगात, विपक्ष को नहीं है भरोसा, कहा- 'बाद में सब जुमला बता देंगे'

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले कई योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया जा रहा है. इसी कड़ी में बेगूसराय और औरंगाबाद में प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे और बिहार को 2 लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें से कई का उद्घाटन और शिलान्यास होगा दोनों कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. वहीं इस कार्यक्रम से पहले नीतीश कुमार पटना में सीएम आवास के संकल्प में 12268 करोड़ 66 लाख की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास के साथ कार्य आरंभ करेंगे.

सीएम करेंगे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन: आज ऊर्जा विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होना है. जहां ऊर्जा विभाग की 3904 करोड़ 33 लाख की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास के साथ कार्य आरंभ होगा. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग की 6559 करोड़ 17 लाख की लागत से 3957 पथों एवं 344 पुलों का शिलान्यास होगा.

डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल: लघु जल संसाधन विभाग की 1201 करोड़ 48 लाख की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और कार्य आरंभ होगा जबकि स्वास्थ्य विभाग की 603 करोड़ 68 लाख की लागत से लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल सुपौल के निर्माण का कार्य आरंभ होगा. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और ऊर्जा एवं ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे.

सीएम गया में प्रधानमंत्री का करेंगे स्वागत: पटना में योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री गया के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वो प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. पीएम गया पहुंचने के बाद औरंगाबाद जाएंगे, जहां आज रैली होनी है. औरंगाबाद के बाद बेगूसराय जाएंगे और फिर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद और बेगूसराय के कार्यक्रम के साथ पटना एयरपोर्ट तक जाएगें. वहां से पीएम मोदी फिर दिल्ली जब रवाना होंगे तो विदा करेंगे.

पीएम 6 मार्च को आएंगे बेतिया: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संयुक्त रूप से यह पहला बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले दोनों एक बड़ा संदेश पूरे देश को देने की कोशिश करेंगे. बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से अभी 39 सीट एनडीए के पास है और उसको बनाए रखना भी एक बड़ी चुनौती है, उसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री एक सप्ताह में दो बार बिहार का दौरा करने वाले हैं आज के कार्यक्रम के बाद 6 मार्च को भी बेतिया में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने वाला है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री बिहार को देंगे कई बड़ी सौगात, विपक्ष को नहीं है भरोसा, कहा- 'बाद में सब जुमला बता देंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.