ETV Bharat / state

3 महीने बाद CM नीतीश कुमार 14 जून को करेंगे कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडा पर लगेगी मुहर - CM Nitish Kumar - CM NITISH KUMAR

Nitish Kumar Cabinet Meeting : कल यानी शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में क्या-क्या फैसले लिए जाते हैं उसपर निगाह टिकी रहेगी. बैठक को लेकर पत्र जारी कर दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 5:56 PM IST

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 जून को कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं. 3 महीने के बाद यह कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. सबसे ज्यादा नजर नियुक्तयों के ऊपर रहेगी. लोकसभा चुनाव के कारण चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता लगाया था. 4 जून को रिजल्ट के बाद 6 जून को आदर्श आचार संहिता चुनाव आयोग ने समाप्त कर दिया है और उसके बाद यह कैबिनेट की बैठक हो रही है.

शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक : कैबिनेट की बैठक शाम 4:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में बुलाई गई है. इस बाबत मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से लेटर भी जारी किया गया है. सभी मंत्रियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.

मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी पत्र.
मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी पत्र. (ETV Bharat)

कई बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर : वैसे आम तौर पर कैबिनेट की बैठक मंगलवार को आयोजित होती रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद 3 महीने के बाद पहली बैठक शुक्रवार को होने जा रही है. बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं. सरकार ने 10 लाख नौकरी 10 लाख रोजगार देने का जो वादा किया है. उसमें कई विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है तो उसको लेकर भी फैसला हो सकता है.

एक्शन मोड में नीतीश कुमार : मानसून सत्र भी इसी महीने के अंत में शुरू हो सकता है, तो उसको लेकर भी कैबिनेट में मुहर लग सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से लौटने के बाद लगातार इंटरनल बैठक कर रहे हैं और अब एक्शन मोड में आने लगे हैं. लंबे अरसे बाद कैबिनेट की बैठक होने के कारण एजेंडा भी कल अधिक हो सकता है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP-JDU कोटे के 21 मंत्रियों ने राजभवन में ली शपथ

CM कैबिनेट बैठक में 108 एजेंडों पर लगी मुहर, भागलपुर और राजगीर में नया एयरपोर्ट बनाने का निर्णय

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 जून को कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं. 3 महीने के बाद यह कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. सबसे ज्यादा नजर नियुक्तयों के ऊपर रहेगी. लोकसभा चुनाव के कारण चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता लगाया था. 4 जून को रिजल्ट के बाद 6 जून को आदर्श आचार संहिता चुनाव आयोग ने समाप्त कर दिया है और उसके बाद यह कैबिनेट की बैठक हो रही है.

शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक : कैबिनेट की बैठक शाम 4:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में बुलाई गई है. इस बाबत मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से लेटर भी जारी किया गया है. सभी मंत्रियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.

मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी पत्र.
मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी पत्र. (ETV Bharat)

कई बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर : वैसे आम तौर पर कैबिनेट की बैठक मंगलवार को आयोजित होती रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद 3 महीने के बाद पहली बैठक शुक्रवार को होने जा रही है. बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं. सरकार ने 10 लाख नौकरी 10 लाख रोजगार देने का जो वादा किया है. उसमें कई विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है तो उसको लेकर भी फैसला हो सकता है.

एक्शन मोड में नीतीश कुमार : मानसून सत्र भी इसी महीने के अंत में शुरू हो सकता है, तो उसको लेकर भी कैबिनेट में मुहर लग सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से लौटने के बाद लगातार इंटरनल बैठक कर रहे हैं और अब एक्शन मोड में आने लगे हैं. लंबे अरसे बाद कैबिनेट की बैठक होने के कारण एजेंडा भी कल अधिक हो सकता है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP-JDU कोटे के 21 मंत्रियों ने राजभवन में ली शपथ

CM कैबिनेट बैठक में 108 एजेंडों पर लगी मुहर, भागलपुर और राजगीर में नया एयरपोर्ट बनाने का निर्णय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.