ETV Bharat / state

यूपी के रण में एमपी के सीएम, राहुल गांधी की लोकसभा सीट पर किया ये बड़ा दावा - CM Mohan Slam On Rahul Gandhi - CM MOHAN SLAM ON RAHUL GANDHI

एमपी के मुखिया मोहन यादव इन दिनों उत्तर प्रदेश में कमान संभाले हुए हैं. प्रदेश में लोकसभा चुनाव से फ्री होने के बाद सीएम मोहन यादव यूपी में अलग-अलग सीटों पर चुनावी सभाएं कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 6:57 PM IST

यूपी के रण में एमपी के सीएम (ETV Bharat)

भोपाल। उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में अब एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. यादव वोटर वाली सीटों पर मोहन यादव खासतौर पर प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री इसी चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने राहुल गांधी और रायबरेली को लेकर तंज़ कसा और कहा कि इस बार रायबरेली की राय भी बदली बदली सी है.

क्यों बोले मोहन यादव राय बरेली की राय बदली बदली

डॉ मोहन यादव गुरुवार को यूपी के श्रावस्ती लोकसभा सीट पर आमसभा के लिए पहुंचे थे. सीएम डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'इस बार रायबरेली की राय भी बदली-बदली लग रही है. सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचा है. हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे. राहुल गांधी ने पहले पारिवारिक सीट अमेठी ली. पिछली बार ऐसी मार पड़ी कि अब तक धूल उड़ रही है. दोबारा अमेठी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं. बची-खुची रायबरेली की सीट थी, वहां की राय भी बदली-बदली लग रही है. रायबरेली भी इनके लिए अपनी राय नहीं रखने वाली है.'

एमपी के बाद यूपी के रण में मोहन यादव

एमपी में लोकसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद अब प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने यूपी के चुनाव में मोर्चा संभाला है. मोहन यादव एमपी के चुनाव से फ्री होने के बाद से ही लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. यूपी में बीजेपी के लिए चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही मोहन यादव धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी ने रणनीति कुछ इस तरह से बनाई है कि बिहार और यूपी की यादव बाहुल्य लोकसभा सीटों पर खास तौर पर उन्हें प्रचार के लिए भेजा जा रहा है.

यूपी के रण में एमपी के सीएम (ETV Bharat)

भोपाल। उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में अब एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. यादव वोटर वाली सीटों पर मोहन यादव खासतौर पर प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री इसी चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने राहुल गांधी और रायबरेली को लेकर तंज़ कसा और कहा कि इस बार रायबरेली की राय भी बदली बदली सी है.

क्यों बोले मोहन यादव राय बरेली की राय बदली बदली

डॉ मोहन यादव गुरुवार को यूपी के श्रावस्ती लोकसभा सीट पर आमसभा के लिए पहुंचे थे. सीएम डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'इस बार रायबरेली की राय भी बदली-बदली लग रही है. सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचा है. हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे. राहुल गांधी ने पहले पारिवारिक सीट अमेठी ली. पिछली बार ऐसी मार पड़ी कि अब तक धूल उड़ रही है. दोबारा अमेठी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं. बची-खुची रायबरेली की सीट थी, वहां की राय भी बदली-बदली लग रही है. रायबरेली भी इनके लिए अपनी राय नहीं रखने वाली है.'

एमपी के बाद यूपी के रण में मोहन यादव

एमपी में लोकसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद अब प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने यूपी के चुनाव में मोर्चा संभाला है. मोहन यादव एमपी के चुनाव से फ्री होने के बाद से ही लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. यूपी में बीजेपी के लिए चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही मोहन यादव धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी ने रणनीति कुछ इस तरह से बनाई है कि बिहार और यूपी की यादव बाहुल्य लोकसभा सीटों पर खास तौर पर उन्हें प्रचार के लिए भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.