भोपाल। उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में अब एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. यादव वोटर वाली सीटों पर मोहन यादव खासतौर पर प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री इसी चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने राहुल गांधी और रायबरेली को लेकर तंज़ कसा और कहा कि इस बार रायबरेली की राय भी बदली बदली सी है.
क्यों बोले मोहन यादव राय बरेली की राय बदली बदली
डॉ मोहन यादव गुरुवार को यूपी के श्रावस्ती लोकसभा सीट पर आमसभा के लिए पहुंचे थे. सीएम डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 'इस बार रायबरेली की राय भी बदली-बदली लग रही है. सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचा है. हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे. राहुल गांधी ने पहले पारिवारिक सीट अमेठी ली. पिछली बार ऐसी मार पड़ी कि अब तक धूल उड़ रही है. दोबारा अमेठी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं. बची-खुची रायबरेली की सीट थी, वहां की राय भी बदली-बदली लग रही है. रायबरेली भी इनके लिए अपनी राय नहीं रखने वाली है.'
-
श्रावस्ती की प्रचंड हुँकार
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 17, 2024
"जय मोदी-विजय भाजपा"#PhirEkBaarModiSarkar
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से संस्कृति और प्रगति एक साथ "विकसित भारत" के रथ पर सवार हैं। जनता-जनार्दन का ये प्रेम एवं अभूतपूर्व विश्वास भाजपा की नीतियों एवं… pic.twitter.com/RxIdjJZ7v9
एमपी के बाद यूपी के रण में मोहन यादव
एमपी में लोकसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद अब प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने यूपी के चुनाव में मोर्चा संभाला है. मोहन यादव एमपी के चुनाव से फ्री होने के बाद से ही लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. यूपी में बीजेपी के लिए चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही मोहन यादव धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी ने रणनीति कुछ इस तरह से बनाई है कि बिहार और यूपी की यादव बाहुल्य लोकसभा सीटों पर खास तौर पर उन्हें प्रचार के लिए भेजा जा रहा है.