ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पूर्व पालिका अध्यक्ष सहित 4 घायल - 4 injured in group clash - 4 INJURED IN GROUP CLASH

झालावाड़ के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के बाइपास रोड पर एक जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

4 injured in group clash
खूनी संघर्ष में चार जने घायल (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 6:42 PM IST

दो पक्षों के खूनी संघर्ष में 4 घायल (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. जिले में भवानी मंडी थाना क्षेत्र के बाइपास पास रोड पर किसी रिहायशी जमीन के टुकड़े को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षो में खूनी झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष छिड़ गया. इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व घायलों को इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है.

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ भवानी मंडी थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भवानी मंडी नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन रामलाल गुर्जर व उनके ही परिवार के दूसरे पक्ष के लोगों के बीच रिहायशी जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गई. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें: जमीनी विवाद में बवाल : जमकर चले लात-घूंसे और पत्थर, भाई की मौत, महिला समेत 2 घायल - Ruckus in Dungarpur

डीएसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व घायलों को उपचार के लिए भेजा गया. जहां दो गंभीर घायलों महेंद्र गुर्जर तथा कन्हैया लाल पाटीदार को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया. डीएसपी ने बताया कि परिवार के दोनों पक्षों ने एक-दूसरे खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज कराया है. वहीं नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन रामलाल गुर्जर सहित चार लोगों का मेडिकल करवाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है.

दो पक्षों के खूनी संघर्ष में 4 घायल (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. जिले में भवानी मंडी थाना क्षेत्र के बाइपास पास रोड पर किसी रिहायशी जमीन के टुकड़े को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षो में खूनी झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष छिड़ गया. इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व घायलों को इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है.

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ भवानी मंडी थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भवानी मंडी नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन रामलाल गुर्जर व उनके ही परिवार के दूसरे पक्ष के लोगों के बीच रिहायशी जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गई. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें: जमीनी विवाद में बवाल : जमकर चले लात-घूंसे और पत्थर, भाई की मौत, महिला समेत 2 घायल - Ruckus in Dungarpur

डीएसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व घायलों को उपचार के लिए भेजा गया. जहां दो गंभीर घायलों महेंद्र गुर्जर तथा कन्हैया लाल पाटीदार को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया. डीएसपी ने बताया कि परिवार के दोनों पक्षों ने एक-दूसरे खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज कराया है. वहीं नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन रामलाल गुर्जर सहित चार लोगों का मेडिकल करवाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है.

Last Updated : Jun 14, 2024, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.