भोपाल। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जानिमेशन ने आईसीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश में जहां 10वीं कक्षा के 99.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. वहीं 12वीं के 98.05 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है. दोनों ही कक्षाओं में इस बार फिर लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों से बेहतर रहा है.
12वीं कक्षा में छात्राओं का दबदबा बरकरार
एमपी में सीआईएससीई (Council for the Indian School Certificate Examination) के 12वीं तक 30 स्कूल हैं. इसमें चार भोपाल में हैं. इस बार एमपी में 1641 छात्र-छात्राओं ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. इसमें 1609 परीक्षार्थी पास हुए. इसमें 99.34 प्रतिशत छात्र व 98.92 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं. यानि कि छात्रों की अपेक्षा छात्राओं के पास होने का प्रतिशत अधिक रहा.
10वीं में 3819 परीक्षार्थी हुए थे शामिल
एमपी में सीआईएससीई के 10वीं तक के कुल 52 स्कूल हैं. यहां कुल 3819 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 2177 छात्र व 1642 छात्राएं शामिल थे. 10वीं में कुल 3796 परीक्षार्थी पास हुए. इसमें 99.31 प्रतिशत छात्र और 99.51 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं. 10वीं में भी पास होने के मामले में छात्राएं आगे रही हैं.
इस साल नहीं होंगे कंपार्टमेंट एग्जाम
बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका नहीं मिलेगा. अगर कोई स्टूडेंट्स अपने मार्क्स सुधारना चाहता है, तो उसे इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा. इंप्रूवमेंट एग्जाम जुलाई 2024 में आयोजित होंगे और अधिकतम 2 सब्जेक्ट्स में दे सकेंगे.
यहां पढ़ें... ISC ICSE रिजल्ट 2024 अपडेट: जारी हुए CISCE कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम, चेक करें ड्राइवर की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, 10वीं में रेखा ने प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान |
3.4 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट हुआ जारी
इस साल, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. वहीं 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. इस साल 3.4 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए.