चूरू. शहर के एक होटल में डिप्टी सीएम बैरवा की धौंस दिखाकर झगड़ा करना युवकों को महंगा पड़ गया. कोतवाली पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनका शराब के नशे में होने को लेकर मेडिकल करवाया. होटल मालिक श्याम सिंह ने बताया कि पुराना बस स्टैंड के पास उनकी राठौड़ लॉज होटल है, जिसमें सोमवार देर रात 5 व्यक्ति आए, जिन्होंने वहां खाना खाया. जब उनसे खाने का बिल चुकाने के लिए कहा गया तो उन्होंने खुद को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का आदमी बताते हुए झगड़ा शुरू कर दिया.
होटल मालिक ने बताया कि उनमें से एक युवक ने स्टील की रॉड से काउंटर पर बैठे उसके पिता पर हमला करने का प्रयास किया. झगड़ा इतना बढ़ा की बात हाथापाई तक आ गई. कोतवाली पुलिस को सूचना देने पर 5 में से 2 युवक मौके से फरार हो गए. बाद में पुलिस ने दूदू निवासी रामवीर, हंसराज और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया. तीनों का राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा सरकार आने के बाद एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, डोटासरा अपनी ढपली बजाते रहते हैं - प्रेमचंद बैरवा
किसी शादी में शामिल होने आए थे चूरू : कोतवाली थाने के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि होटल राठौड़ लॉज में कुछ युवक शराब पीकर झगड़ा कर रहे हैं. मौके से दूदू निवासी 3 युवक रामवीर, हंसराज व मुकेश को गिरफ्तार कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है. ये युवक किसी शादी में शामिल होने के लिए यहां आए हुए थे.