ETV Bharat / state

चूरू सीट पर 25 साल से है भाजपा का कब्जा, लेकिन अबकी कस्वां कांग्रेस के साथ, परिणाम पर टिकी सबकी निगाहें - Churu Lok Sabha Seat Result - CHURU LOK SABHA SEAT RESULT

Churu Lok Sabha Seat Result, आज चार जून है. आज लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा. इसके साथ ही आज चूरू को भी उसका सांसद मिल जाएगा. इस बार इस सीट पर भाजपा का अपने ही बागी से मुकाबला है. ऐसे में सबकी निगाहें नतीजे पर टिकी है.

Churu Lok Sabha Seat Result
चूरू लोकसभा सीट (ETV BHARAT GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 6:03 AM IST

चूरू. राजस्थान की हॉट सीटों में शुमार चूरू लोकसभा सीट का आज परिणाम आएगा. यहां मुख्य रूप से कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला था. एक तरफ जिले की सियासत में तीन दशकों से सक्रिय कस्वां परिवार से राहुल कस्वां मैदान में थे तो दूसरी ओर उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी व पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया से रहा. वहीं, राहुल कस्वां पहले भाजपा से सांसद रहे, जिनका पार्टी ने टिकट काट दिया था. इससे नाराज कस्वां ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी बना दिया.

25 सालों से है भाजपा का इस सीट पर कब्जा : चूरू लोकसभा सीट पर पिछले 25 सालों से भाजपा का कब्जा रहा है. इस बार पार्टी को यहां कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और ये चुनौती किसी और से नहीं, बल्कि भाजपा से ही बागी होकर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे निवर्तमान सांसद राहुल कस्वां से मिली. भाजपा ने कस्वां का टिकट काटकर पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को अपना प्रत्याशी बनाया था और यहीं से इस सीट के सियासी समीकरण बदल गए. चूरू का राजनीतिक इतिहास उठाकर देखने पर पाएंगे कि ये वो सीट है, जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता बलराम जाखड़ को भी कस्वां परिवार के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

Churu Lok Sabha Seat Result
इस बार इनके बीच है मुकाबला (ETV BHARAT GFX)

इसे भी पढ़ें - चूरू से भाजपा के राहुल कास्वां ने लगातार दूसरी जीत... 2.84 हजार वोटों से जीत दर्ज

2014 के परिणाम : साल 2014 में भाजपा ने यहां चार बार के सांसद राम सिंह कस्वां का टिकट काटकर उनके बेटे राहुल कस्वां को अपना प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में राहुल कस्वां ने कांग्रेस के प्रताप पूनिया और बसपा के अभिनेष महर्षि को पराजित किया था. सबसे खास बात यह रही कि इस सीट पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही और बसपा प्रत्याशी अभिनेष महर्षि को कस्वां ने 2 लाख 94 हजार 739 मतों से पराजित किया था. इस चुनाव में राहुल कस्वां को कुल 5 लाख 95 हजार 756 और अभिनेष महर्षि को 3 लाख 1 हजार 17 वोट मिले थे.

Churu Lok Sabha Seat Result
2019 के परिणाम (ETV BHARAT GFX)

2019 के परिणाम : 2019 में एक बार फिर से भाजपा ने राहुल कस्वां पर भरोसा जताया. इस चुनाव में कस्वां ने कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को 3 लाख 34 हजार 402 मतों से पराजित किया. इस चुनाव में कस्वां को 7 लाख 92 हजार 999 और रफीक मंडेलिया को 4 लाख 58 हजार 597 वोट मिले थे.

इसे भी पढ़ें - चूरू लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राहुल कस्वां ने 3 लाख से अधिक मतों से दर्ज की जीत

देवेंद्र झाझरिया ने दो बार भारत को दिलाया स्वर्ण पदक : देवेंद्र झाझरिया भारत को पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक दिलाया है. चूरू के राजगढ़ तहसील के निकटवर्ती झाझड़ियों की ढाणी से आने वाले देवेंद्र को साल 2022 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.

चूरू. राजस्थान की हॉट सीटों में शुमार चूरू लोकसभा सीट का आज परिणाम आएगा. यहां मुख्य रूप से कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला था. एक तरफ जिले की सियासत में तीन दशकों से सक्रिय कस्वां परिवार से राहुल कस्वां मैदान में थे तो दूसरी ओर उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी व पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया से रहा. वहीं, राहुल कस्वां पहले भाजपा से सांसद रहे, जिनका पार्टी ने टिकट काट दिया था. इससे नाराज कस्वां ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी बना दिया.

25 सालों से है भाजपा का इस सीट पर कब्जा : चूरू लोकसभा सीट पर पिछले 25 सालों से भाजपा का कब्जा रहा है. इस बार पार्टी को यहां कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और ये चुनौती किसी और से नहीं, बल्कि भाजपा से ही बागी होकर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे निवर्तमान सांसद राहुल कस्वां से मिली. भाजपा ने कस्वां का टिकट काटकर पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को अपना प्रत्याशी बनाया था और यहीं से इस सीट के सियासी समीकरण बदल गए. चूरू का राजनीतिक इतिहास उठाकर देखने पर पाएंगे कि ये वो सीट है, जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता बलराम जाखड़ को भी कस्वां परिवार के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

Churu Lok Sabha Seat Result
इस बार इनके बीच है मुकाबला (ETV BHARAT GFX)

इसे भी पढ़ें - चूरू से भाजपा के राहुल कास्वां ने लगातार दूसरी जीत... 2.84 हजार वोटों से जीत दर्ज

2014 के परिणाम : साल 2014 में भाजपा ने यहां चार बार के सांसद राम सिंह कस्वां का टिकट काटकर उनके बेटे राहुल कस्वां को अपना प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में राहुल कस्वां ने कांग्रेस के प्रताप पूनिया और बसपा के अभिनेष महर्षि को पराजित किया था. सबसे खास बात यह रही कि इस सीट पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही और बसपा प्रत्याशी अभिनेष महर्षि को कस्वां ने 2 लाख 94 हजार 739 मतों से पराजित किया था. इस चुनाव में राहुल कस्वां को कुल 5 लाख 95 हजार 756 और अभिनेष महर्षि को 3 लाख 1 हजार 17 वोट मिले थे.

Churu Lok Sabha Seat Result
2019 के परिणाम (ETV BHARAT GFX)

2019 के परिणाम : 2019 में एक बार फिर से भाजपा ने राहुल कस्वां पर भरोसा जताया. इस चुनाव में कस्वां ने कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को 3 लाख 34 हजार 402 मतों से पराजित किया. इस चुनाव में कस्वां को 7 लाख 92 हजार 999 और रफीक मंडेलिया को 4 लाख 58 हजार 597 वोट मिले थे.

इसे भी पढ़ें - चूरू लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राहुल कस्वां ने 3 लाख से अधिक मतों से दर्ज की जीत

देवेंद्र झाझरिया ने दो बार भारत को दिलाया स्वर्ण पदक : देवेंद्र झाझरिया भारत को पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक दिलाया है. चूरू के राजगढ़ तहसील के निकटवर्ती झाझड़ियों की ढाणी से आने वाले देवेंद्र को साल 2022 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.