ETV Bharat / state

लग्जरी कार से कर रहे थे तस्करी , 15 लाख का डोडा चूरा जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार - police seized doda chura - POLICE SEIZED DODA CHURA

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक कार से 15 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त किया है. साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

SEIZED DODA CHURA WORTH RS 15 LAKH,  THREE ACCUSED ARRESTED
लग्जरी कार से कर रहे थे तस्करी. (Etv Bharat chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 8:52 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम व बेगूं पुलिस ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 91 किलोग्राम डोडा चूरा सहित कार को जब्त किया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो लोग कार से एस्कॉर्टिंग कर रहे थे. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बेगूं थाना क्षेत्र में ठुकराई से श्रीनगर, भंवरकिया की तरफ जाने वाली कार में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है. साथ ही इसकी एस्कॉर्टिंग एक दूसरी कार कर रही है. जिला विशेष टीम ने मामले से बेगूं थाना पुलिस को अवगत कराया. इस पर थाने से पुलिस उप निरीक्षक हमेर लाल ने जाप्ते सहित श्रीनगर गांव में भंवरकिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की कार दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों को कार से उतार कर उनके नाम पते पूछे तो दोनों घबरा गए तथा बार-बार पीछे की तरफ देखने लगे.

पढ़ेंः पुलिस को देखकर चालक साथी सहित कार छोड़ भागा, मिला 30 लाख का डोडा चूरा

तभी श्रीनगर तिराहे से एक कार तेज गति से आती हुई दिखाई दी. इसमें भी दो व्यक्ति सवार थे. कार चालक ने नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को तेज गति से भगाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन एक मकान के आगे बनी चबूतरी से कार टकरा गई. इस पर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने चालक के साथी को दबोच लिया. पुलिस ने दोनों गाड़ियों की तलाशी ली तो एक कार की पीछे की सीट व डिग्गी में 4 कट्टों में भरा हुआ 91 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला. पुलिस ने डोडा चूरा जब्त करते हुए चेतन लाल पुत्र जीवन लाल जाट को गिरफ्तार किया. साथ ही भागने वाले आरोपी चालक डूंगरमल उर्फ भरत रेबारी को नामजद कर लिया. वहीं, कार से एस्कॉर्ट करने वाले चालक अजमेर जिले के निवासी जयकुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार लखारा व सत्यनारायण पुत्र रामरतन जाट को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम व बेगूं पुलिस ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 91 किलोग्राम डोडा चूरा सहित कार को जब्त किया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो लोग कार से एस्कॉर्टिंग कर रहे थे. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बेगूं थाना क्षेत्र में ठुकराई से श्रीनगर, भंवरकिया की तरफ जाने वाली कार में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है. साथ ही इसकी एस्कॉर्टिंग एक दूसरी कार कर रही है. जिला विशेष टीम ने मामले से बेगूं थाना पुलिस को अवगत कराया. इस पर थाने से पुलिस उप निरीक्षक हमेर लाल ने जाप्ते सहित श्रीनगर गांव में भंवरकिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की कार दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों को कार से उतार कर उनके नाम पते पूछे तो दोनों घबरा गए तथा बार-बार पीछे की तरफ देखने लगे.

पढ़ेंः पुलिस को देखकर चालक साथी सहित कार छोड़ भागा, मिला 30 लाख का डोडा चूरा

तभी श्रीनगर तिराहे से एक कार तेज गति से आती हुई दिखाई दी. इसमें भी दो व्यक्ति सवार थे. कार चालक ने नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को तेज गति से भगाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन एक मकान के आगे बनी चबूतरी से कार टकरा गई. इस पर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने चालक के साथी को दबोच लिया. पुलिस ने दोनों गाड़ियों की तलाशी ली तो एक कार की पीछे की सीट व डिग्गी में 4 कट्टों में भरा हुआ 91 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला. पुलिस ने डोडा चूरा जब्त करते हुए चेतन लाल पुत्र जीवन लाल जाट को गिरफ्तार किया. साथ ही भागने वाले आरोपी चालक डूंगरमल उर्फ भरत रेबारी को नामजद कर लिया. वहीं, कार से एस्कॉर्ट करने वाले चालक अजमेर जिले के निवासी जयकुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार लखारा व सत्यनारायण पुत्र रामरतन जाट को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.