ETV Bharat / state

'झारखंड में बनेगी NDA की सरकार, बिहार उपचुनाव भी जीतेंगे हम', चिराग पासवान का दावा

चिराग पासवान ने दावा किया है कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार उपचुनाव में हमारी जीत होगी.

Chirag Paswan
चिराग पासवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

गया: एलजेपीआर चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए काफी मजबूत स्थिति में है. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि वहां हमारे गठबंधन की सरकार बनेगी. चिराग ने कहा कि झारखंड की जनता भी चाहती है कि बीजेपी की अगुवाई में वहां सरकार बने ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राज्य का तेजी से विकास हो.

सीट बंटवारे पर क्या बोले चिराग?: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में सीटों की घोषणा हो चुकी है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में चतरा विधानसभा सीट है. यहां से पूर्व विधायक जनार्दन पासवान एलजेपीआर के उम्मीदवार हैं, वह 24 अक्टूबर को अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भरेंगे.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

'बिहार उपचुनाव में होगी एनडीए की जीत': चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में हमारे गठबंधन के तमाम प्रत्याशी मजबूत हैं. ऐसे में सभी चारों सीटों पर हमारी जीत तय है.

"देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. हरियाणा जैसा राज्य जहां पर लोग मान रहे थे कि विपक्ष की सरकार बनेगी, वहां पर प्रचंड बहुमत से भाजपा ने सरकार बनाई, यह प्रधानमंत्री के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है. झारखंड में भी एनडीए की सरकार बनेगी, वहीं बिहार उपचुनाव में भी हम सभी चारों सीट जीतेंगे."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

गिरिराज की यात्रा पर क्या बोले?: वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत यात्रा है. ऐसे में मैं मानता हूं कि वह अपनी सोच को धरातल पर उतार रहे हैं. उस विषय पर मैं जवाब दूं, यह जरूरी नहीं है लेकिन जहां तक बात एनआरसी की है तो लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: चिराग ने बुलाई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, झारखंड चुनाव और बिहार उपचुनाव पर होगा मंथन

गया: एलजेपीआर चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए काफी मजबूत स्थिति में है. ऐसे में हमें पूरी उम्मीद है कि वहां हमारे गठबंधन की सरकार बनेगी. चिराग ने कहा कि झारखंड की जनता भी चाहती है कि बीजेपी की अगुवाई में वहां सरकार बने ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राज्य का तेजी से विकास हो.

सीट बंटवारे पर क्या बोले चिराग?: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में सीटों की घोषणा हो चुकी है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में चतरा विधानसभा सीट है. यहां से पूर्व विधायक जनार्दन पासवान एलजेपीआर के उम्मीदवार हैं, वह 24 अक्टूबर को अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भरेंगे.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

'बिहार उपचुनाव में होगी एनडीए की जीत': चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में हमारे गठबंधन के तमाम प्रत्याशी मजबूत हैं. ऐसे में सभी चारों सीटों पर हमारी जीत तय है.

"देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. हरियाणा जैसा राज्य जहां पर लोग मान रहे थे कि विपक्ष की सरकार बनेगी, वहां पर प्रचंड बहुमत से भाजपा ने सरकार बनाई, यह प्रधानमंत्री के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है. झारखंड में भी एनडीए की सरकार बनेगी, वहीं बिहार उपचुनाव में भी हम सभी चारों सीट जीतेंगे."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

गिरिराज की यात्रा पर क्या बोले?: वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत यात्रा है. ऐसे में मैं मानता हूं कि वह अपनी सोच को धरातल पर उतार रहे हैं. उस विषय पर मैं जवाब दूं, यह जरूरी नहीं है लेकिन जहां तक बात एनआरसी की है तो लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: चिराग ने बुलाई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, झारखंड चुनाव और बिहार उपचुनाव पर होगा मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.