शिमला: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के दौरान बिहार में अपना लोहा मनवा लिया है. एनडीए के साथ मिलकर उन्होंने सौ फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ पांच सीटें जीती हैं. वहीं, बिहार से सैकड़ों मील दूर कंगना ने हिमाचल की मंडी संसदीय सीट से जीतकर अपना खाता खोला है. चिराग पासवान इससे पहले भी सांसद रहे हैं, लेकिन कंगना पहली बार लोकतंत्र के मंदिर की दहलीज पार करेंगी. भले ही कंगना बॉलीवुड की क्वीन हों, लेकिन चिराग के साथ उनका कनेक्शन पुराना है.
दोनों एक साथ सिने पर्दे पर साथ नजर आ चुके हैं. चिराग पासवान नेता बनने से पहले अभिनेता थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में की थी. इस फिल्म का नाम 'मिले न मिले हम' था. कंगना रनौत-चिराग पासवान फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे. चिराग-कंगना की ये पहली और आखिरी फिल्म थी. इसके बाद दोनों की ये जोड़ी कभी स्क्रीन पर नजर नहीं आई. चिराग ने इसके बाद फिल्मों से पैक-अप कर राजनीति के रास्ते पर कदम रखा, लेकिन कंगना का फिल्मी करियार आगे बढ़ता रहा. अब चिराग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उनसे कंगना के साथ की गई फिल्म के बार सवाल पूछा गया.
लोगों को साथ नहीं आया पसंद
चिराग पासवान ने धीमी सी स्माइल के साथ कहा 'लोगों को हम दोनों एक साथ पसंद नहीं आए, लेकिन अब हम दोनों एक साथ पार्लियामेंट में नजर आने वाले हैं.' चिराग का कंगना और खुद को लेकर कही गई ये बात अब सच साबित हो गई. चिराग ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही अपनी और कंगना की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी. वहीं, एक और टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में चिराग कहते हैं, अब उनसे लोकसभा में मुलाकात होगी. मैं शुरू से ही उनकी सोच का प्रशंसक रहा हूं. वो बिना डरे अपनी बातों को रखती हैं. फिल्म की शूटिंग के समय भी ये अनुभव किया था. उनके जैसे यंग माइंड का राजनीति में आना जरूरी है. मैं उनको आगे संसद में देखने के लिए तैयार हूं. मैं संसद में उनकी डिबेट में उनकी भागीदारी को देखूंगा
घर पर बुलडोजर चलने पर किया था कंगना का समर्थन
बता दें कि कुछ समय पहले एक विवाद के दौरान मुंबई स्थित उनके कार्यालय पर बीएमसी ने बुलडोजर चला दिया था. इसके बाद चिराग कंगना का समर्थन करते दिखे थे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, सभी देश भक्त कंगना के हैं. बिहारी लड़के( सुशांत राजपूत) की लड़ाई लड़ने के साथ बॉलीवुड की सच्चाई बताने पर कई लोग इनके खिलाफ हो गए हैं. मुंबई में रह रहे बिहारी और उत्तर भारतीय समेत सभी से अपील करता हूं कि कंगना देश की बेटी है और आज मुंबई पहुंची है.
एक बार फिर होगी कंगना-चिराग की मुलाकात
अब कंगना और चिराग की मुलाकात 13 साल बाद एक बार होगी. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए का ही हिस्सा है. दोनों इस बार बड़े पर्दे पर तो नहीं, लेकिन संसद में नजर जरूर आएंगे. चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान) ने बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित की है. चुनावी नतीजों के मुताबिक एनडीए के पास सरकार बनाने का जादुई आंकडड़ा है. ऐसे में दोनों अब सत्ता पक्ष में एक साथ बैठे हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस विधायक ने कंगना की जीत के लिए लिया था संकल्प, अब कटवाई दाढ़ी - Balh MLA shaved