बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज से बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरु किया. शुरुआत बेगूसराय के मटिहानी से की. बेगूसराय के धबौली में आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव से तीन साल पहले तक उन्होंने लगातार मेहनत की. जब उन्हें प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा नई जिम्मेदारी मिली तो कुछ कार्यकर्म में कमी आई थी, पर फिर से अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित होता रहेगा.
विधानसभा क्षेत्रों का दौराः चिराग पासवान ने कहा कि जनता के बीच रहकर, उनके साथ जुड़कर जनता की समस्याओं का समाधान केंद्र और राज्य स्तर पर किया जायेगा. जिसकी शुरुआत आज से मटिहानी विधानसभा से की गई. उन्होंने कहा कि 2020 में विपरीत परिस्थितियों में मटिहानी विधानसभा वो क्षेत्र है जहां से उन लोगों ने जीत दर्ज़ की थी. उनकी कोशिश है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी 243 सीटों पर जनता के बीच जाने का काम करेगी.
"विपक्ष का यह (एनडीए में टूट)सपना है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि विपक्ष का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. एनडीए मजबूत है, एनडीए मजबूती के साथ ना सिर्फ ये पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगा बल्कि अगला पांच साल जीतकर 2029 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगा."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
जनता को दिया धन्यवादः बेगूसराय के धबौली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह में चिराग पासवान ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग कहा करते थे कि 'चिराग का कोई भविष्य नहीं है, या ये चिराग बुझ गया है'. पर आप सबों के आशीर्वाद से पिछले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत सीटों पर विजय दर्ज किया है. चिराग पासवान ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए आप सबों का धन्यवाद.
बिहार को नंबर वन बनाना लक्ष्यः चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि बिहार और बिहारी को नंबर एक बनाना है. जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक चिराग पासवान चैन की सांस नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि यह सपना उनके पिता रामविलास पासवान जी ने देखा था. रामविलास पासवान ने अपना पूरा जीवन बिहार और देश को समर्पित कर दिया. उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि पिता रामविलास पासवान को जो भी विभाग मिला है उन्होंने या कोशिश की कि उसे विभाग के माध्यम से उनका बिहार आगे जाए.
इसे भी पढ़ेंः चिराग की भाजपा से बढ़ती नाराजगी, करीब आने लगे पारस... BJP का 'पासवान प्रेम'! - Chirag Paswan angry with BJP