डूंगरपुर: जिले के चाइल्ड लाइन, पुलिस और प्रशासन की ओर से मंगलवार को दोवड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में बाल विवाह रुकवाने की कार्रवाई की गई. नाबालिग की शादी 12 दिसम्बर को होने वाली थी, लेकिन शिकायत मिलने के बाद बाल विवाह को रुकवाया गया. इधर पुलिस व प्रशासन ने लड़की के परिजनों को बालिग होने के बाद शादी के लिए पाबंद किया है.
जिले के आसपुर तहसीलदार योगेश वैष्णव ने बताया कि चाइल्ड लाइन को दोवड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग की शादी होने की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद आसपुर तहसीलदार योगेश वैष्णव के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन से कमलेश जैन व अर्चना दोवडा थाना पुलिस से एएसआई डायालाल पाटीदार, आईसीडीएस, सृष्टि सेवा संस्थान की टीम गांव पहुंची.
पढ़ें: धौलपुर में बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 6 नाबालिग बेटियों की रुकवाई शादी
गांव में एक व्यक्ति के घर पर उसकी बेटी की शादी की तैयारिया चल रही थी. लड़की की शादी 12 दिसम्बर को होनी थी. इसके बाद टीम ने लड़की के उम्र सम्बन्धी दस्तावेजों की जांच की. दस्तावेज जांच में लड़की की उम्र 16 साल 2 माह 9 दिन निकली. इधर लड़की के नाबालिग होने पर टीम ने नाबालिग की शादी रुकवाई और लड़की व उसके पिता सहित अन्य परिजनों को लड़की बालिग होने के बाद ही विवाह करने के लिए पाबंद किया.