भोजपुर: बिहार के आरा में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. एक तीन साल के मासूम को अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. दो दिन बाद आज सोमवार को शव पोखर से उसका बरामद हुआ. उसकी दोनों आंखें बाहर आ गई थी. उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. इस निर्दयता का कारण बेहद मामूली था- बच्चे के मामा की दुकान से उधार में स्नैक्स न मिलना. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कैसे किया अगवाः घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सौंधी गांव की है. मृतक की पहचान ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी चंदन साह के तीन वर्षीय बेटे करण उर्फ ढोलू के रूप में की गई है. बच्चा अपने छोटे मामा की सगाई में आया था. वो घर के दरवाजे पर खड़ा था. इसी दौरान उधार में स्नैक्स नहीं मिलने गुस्साये आरोपियों को लगा वो दुकानदार का बेटा है. इसलिए उसे उठाकर ले गए. 48 घंटे बाद बच्चे का शव बरामद किया गया.
मामा की शादी में आया थाः मृत बच्चे की मौसी अनीता देवी ने बताया कि करण 5 जुलाई को अपने छोटे मामा की सगाई में आया था. 6 जुलाई की सुबह मेरे बड़ा भाई दुकान पर था, तब गांव के घुटूर और हाटपोखर गांव का मुन्ना नशे में दुकान पर आया. दोनों ने उधार में स्नैक्स मांगा. भाई ने उधार नहीं दिया तो दो घंटे में खामियाजा भुगतने की धमकी दी थी. उसके बाद से करण लापता हो गया. इसके बाद दोनों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई थी. परिजनों ने जगदीशपुर थाना अध्यक्ष पर समय पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाये.
पुलिस कर रही जांचः शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी जगदीशपुर थाना को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया. शव को बाहर निकालने से पहले एफएसएल की टीम ने शव के पास के सैंपल इकट्ठा किया.
"घटना में थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस मामले की जांच चल रही है. जो लोग दोषी होंगे, उन पर उचित कार्रवाई होगी."- राजीव चंद्र सिंह, जगदीशपुर डीएसपी
इसे भी पढ़ेंः