भरतपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर 29 अक्टूबर को भरतपुर आएंगे. साथ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह भी रहेंगे. वे आरबीएम जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत क्रिटिकल ब्लॉक का शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे. इसमें वीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे.
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 10.15 बजे भरतपुर के एमएसजे कॉलेज मैदान के हैलीपैड पर उतरेंगे. वहां से 10.25 बजे आरबीएम अस्पताल पहुंचेंगे. यहां पीएम आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रेक्चर मिशन के अन्तर्गत क्रिटिकल ब्लॉक्स का शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें वीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे.
पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किए श्रीनाथजी के दर्शन
कलेक्टर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक सर्किट हाउस में रहेंगे. उसके बाद दोपहर 3.35 बजे एमएसजे कॉलेज मैदान में हैलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.45 बजे अपने पैतृक गांव अटारी स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री दोपहर 3.45 से शाम 4.45 बजे तक ग्राम अटारी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर जयपुर के लिए रवाना होंगे.
क्रिटिकल ब्लॉक के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी करौली में, उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा चित्तौड़गढ़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत चूरू में, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा हनुमानगढ़ में, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नगर बूंदी में, उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के के विश्नोई सिरोही में और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम धौलपुर में मौजूद रहेंगे.