ETV Bharat / state

न्यायालय के आदेश की पालना नहीं करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सीज - CMHO office seized by court - CMHO OFFICE SEIZED BY COURT

न्यायालय ने एक सड़क हादसे में युवक की मौत पर सीएमएचओ की ओर से 18 लाख से ज्यादा की राशि जमा करवानी थी, जो नहीं करवाई गई. इस पर न्यायालय के आदेश पर बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय को सीज किया गया.

CMHO office seized by court
सीएमएचओ कार्यालय सीज (ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 5:12 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 11:35 PM IST

सीएमएचओ कार्यालय को किया सीज (ETV Bharat Sirohi)

सिरोही: जिले के आबू रोड MACT न्यायालय के आदेश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को बुधवार को सीज कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान सीएमएचओ ऑफिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में हुई कार्रवाई से सीएमएचओ से लेकर सभी कर्मचारी और अधिकारी सकपका गए. कोर्ट के आदेश अनुसार वर्ष 2018 में 18 लाख रुपए जमा करवाने थे. जो जमा नहीं करवाए गए. इसके चलते दोबारा न्यायालय ने 8 जुलाई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को सीज करने के आदेश जारी कर दिए.

सिरोही कोर्ट के नाजीर मनीष ने बताया कि 1 जनवरी, 2016 को एक सड़क हादसे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम से रजिस्टर्ड एंबुलेंस की टक्कर से अल्पेश सेन पुत्र मीठालाल सेन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जबकि इनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने न्यायालय की शरण ली. जिस पर न्यायालय ने वर्ष 2018 में 18 लाख 61,150 रुपए जमा करवाने के आदेश जारी किए थे.

पढ़ें: नागौर: पैतृक मार्बल खान का लाइसेंस जारी नहीं करने पर मकराना खनि अभियंता कार्यालय सीज

लेकिन यह राशि जमा नहीं करवाई गई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बार-बार आश्वासन दिया जाता रहा. इसके चलते ADJ प्रथम न्यायालय आबूरोड ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर को सीज करने के आदेश जारी कर दिए. इन आदेशों के तहत बुधवार को सीज की कार्रवाई की गई.

सीएमएचओ कार्यालय को किया सीज (ETV Bharat Sirohi)

सिरोही: जिले के आबू रोड MACT न्यायालय के आदेश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को बुधवार को सीज कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान सीएमएचओ ऑफिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में हुई कार्रवाई से सीएमएचओ से लेकर सभी कर्मचारी और अधिकारी सकपका गए. कोर्ट के आदेश अनुसार वर्ष 2018 में 18 लाख रुपए जमा करवाने थे. जो जमा नहीं करवाए गए. इसके चलते दोबारा न्यायालय ने 8 जुलाई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को सीज करने के आदेश जारी कर दिए.

सिरोही कोर्ट के नाजीर मनीष ने बताया कि 1 जनवरी, 2016 को एक सड़क हादसे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम से रजिस्टर्ड एंबुलेंस की टक्कर से अल्पेश सेन पुत्र मीठालाल सेन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जबकि इनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने न्यायालय की शरण ली. जिस पर न्यायालय ने वर्ष 2018 में 18 लाख 61,150 रुपए जमा करवाने के आदेश जारी किए थे.

पढ़ें: नागौर: पैतृक मार्बल खान का लाइसेंस जारी नहीं करने पर मकराना खनि अभियंता कार्यालय सीज

लेकिन यह राशि जमा नहीं करवाई गई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बार-बार आश्वासन दिया जाता रहा. इसके चलते ADJ प्रथम न्यायालय आबूरोड ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर को सीज करने के आदेश जारी कर दिए. इन आदेशों के तहत बुधवार को सीज की कार्रवाई की गई.

Last Updated : Jul 24, 2024, 11:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.