छिंदवाड़ा। कमलनाथ के करीबी और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और अभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की है. बुधवार को अपने छिंदवाड़ा दौरे के दौरान सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल समेत कई नेताओं ने दीपक सक्सेना के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. बंद कमरे में हुई चर्चा से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं.
एक तीर से दो निशाने
इस बार छिंदवाड़ा का किला फतह करने के लिए बीजेपी कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती है. कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दीपक सक्सेना ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी भले ही ज्वाइन नहीं की हो लेकिन उनके बेटे अजय सक्सेना ने हाल ही में बीजेपी का दामन थाम लिया है. ऐसे में बीजेपी हर हाल में छिंदवाड़ा सीट जीतना चाहती है. इसके लिए दीपक सक्सेना के सहारे एक तीर से दो निशाना लगाना चाहती है यानि नकुलनाथ की हार और बीजेपी की जीत.
अजय सक्सेना का सनसनीखेज आरोप
हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वाले अजय सक्सेना ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नकुलनाथ की नई कांग्रेस में उनके पिता दीपक सक्सेना और उनका पिछले 6 साल से अपमान हो रहा था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में ऐसे स्वाभिमानी लोगों के साथ कई साल से अनादर और अपमान हो रहा है. इस कारण कांग्रेस से लोग आहत हैं और इसके चलते ही उनके पिता और उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है साथ ही जो भी स्वाभिमानी व्यक्ति होगा वह कांग्रेस छोड़ देगा.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने खोला राज, जवानी के 40 साल कहां किए खर्च, CM का तंज-रोकर मांग रहे वोट कमलनाथ को बड़ा झटका! करीबी दोस्त दीपक सक्सेना ने पार्टी से किया किनारा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल |
'पूरी कांग्रेस बीजेपी में शामिल'
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा में पूरी कांग्रेस बीजेपी में शामिल हो चुकी है. इस बार बीजेपी यह सीट जीत रही है. वहीं दीपक सक्सेना के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर वे मुस्कुराते हुए निकल गए. इधर दीपक सक्सेना ने भी कहा कि उन्होंने अभी सोचा नहीं है,आगे देखेंगे.