छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सबसे हॉट और चर्चित छिंदवाड़ा लोकसभा सीट रही. जहां पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने जोर लगा दिया, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ ने कमान संभाली थी. मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट में वोटिंग हो चुकी है. जिसके बाद फिर से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट चर्चाओं में है, क्योंकि वोटिंग के मामले में ये सीट सबसे आगे रही है.
मतदान के मामले में आगे रहे छिंदवाड़ा के मतदाता
मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों में चार चरणों की मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. चुनाव आयोग ने चारों चरणों के आंकड़े जारी कर दिए हैं. चार चरणों में प्रदेश में 66.87 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जिसमें पुरुष मतदाताओं का मतदान 69.37 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं का मतदान 64.24 प्रतिशत रहा. चारों चरणों की वोटिंग में प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत छिंदवाड़ा में 79.83 रहा है. जिसमें पुरुष मतदाताओं का मतदान 81.23 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं का मतदान 78.40 प्रतिशत रहा.
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने निभाया फर्ज
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिले के सातों विधानसभाओं के 1299009 के 79.59 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. इसमें विधानसभा जुन्नारदेव में 81.79, अमरवाड़ा में 82.33, चौरई में 80.05, सौंसर में 80.62, छिंदवाड़ा में 75.16, परासिया में 77.39 और पांढुर्णा में 80.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. आंकड़ों के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने सबसे ज्यादा वोटिंग की है, तो वहीं शहरी मतदाता वोट डालने के लिए बूथ तक नहीं पहुंचे. सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र की रही, तो वहीं सबसे कम छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई है.
यहां पढ़ें... MP में विफल रहे सारे प्रयास, लाख कोशिशों के बाद भी कम हुआ मतदान, जानें कहां अटका वोटर MP में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में खरगोन में बंपर वोटिंग, मिनी मुंबई सबसे पीछे, अब 4 जून का इंतजार |
पहले चरण में हुई थी वोटिंग जीत के अपने-अपने दावे
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए चुनाव पहले चरण के 19 अप्रैल को हो गए थे. इसके बाद सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी के लिए हमेशा चुनौती साबित होने वाली छिंदवाड़ा में इस बार बीजेपी के बड़े दिग्गजों ने रणनीति बनाकर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया और इस बार जीत का दावा कर रही है, लेकिन वहीं कमलनाथ अकेले मैदान संभालते हुए फिर से जनता के भरोसे अपने बेटे को जीतने की बात कर रहे हैं.