छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से जल्द हवाई सेवा शुरू की जाएगी. यह फ्लाइट्स रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत शुरू की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय को भेजा है. छिंदवाड़ा के अलावा मध्य प्रदेश के उज्जैन, शहडोल, नीमच, खंडवा, शिवपुरी को भी हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की परमिशन देगा. दतिया को लेकर पहले ही समझौता हो चुका है.
छिंदवाड़ा के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने कहा, "छिंदवाड़ा से हवाई सेवा शुरू होने पर सबसे ज्यादा यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि छिंदवाड़ा के पेंच टाइगर रिजर्व और तामिया के पातालकोट और पचमढ़ी घूमने के लिए आने वाले लोगों को अधिकतर नागपुर हवाई अड्डा या भोपाल एयरपोर्ट पर आना पड़ता है. जैसे ही छिंदवाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी, पर्यटक सीधे यहीं पर उतरेंगे. इससे छिंदवाड़ा को लाभ मिलेगा."
छिंदवाड़ा में बने राष्ट्रीय स्तर के होम स्टे
छिंदवाड़ा के सावरवानी गांव, चिमटीपुर और देवगढ़ में बने होमस्टे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. इन होम स्टे में रुकने के लिए देश ही नहीं विदेश के मेहमान भी पहुंचते हैं. बता दें कि सवारवानी के होमस्टे को राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार मिल चुका है. छिंदवाड़ा से हवाई सेवा शुरू होने पर स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.
- मंडला में शुरु होगी हवाई सेवा, बम्हनी बनेगी तहसील, मंडला के लिए मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान
- अब भोपाल से दूर नहीं सिंगापुर और दुबई, राजा भोज एयरपोर्ट से शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट
कांग्रेस की सरकार में एयरपोर्ट बनाने का आया था प्लान
साल 2019 में कांग्रेस की सरकार में जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, उस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा के मोहखेड विकासखंड के तिकाड़ी गांव के पास एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर सर्वे के लिए बजट भी प्रस्तावित कर दिया था, लेकिन सरकार जाने के बाद यह मामला खटाई में चला गया था. पिछले महीने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम हवाई पट्टी का निरीक्षण करने इमलीखेड़ा पहुंची थी. जहां पर उन्होंने कहा था कि इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में एयरपोर्ट को विकसित करने की संभावना ही नहीं है. अगर छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट बनाना है तो नई जगह तलाशनी पड़ेगी.