ETV Bharat / state

हवा से बातें करेंगे छिंदवाड़ा के लोग, 7 शहर को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ेगा 'उड़ान' - CHHINDWARA AIR SERVICE START

मध्य प्रदेश के 7 जिलों में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'उड़ान' के तहत हवाई सेवा शुरू की जाएगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है.

CHHINDWARA AIR SERVICE START
छिंदवाड़ा से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 10:30 PM IST

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से जल्द हवाई सेवा शुरू की जाएगी. यह फ्लाइट्स रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत शुरू की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय को भेजा है. छिंदवाड़ा के अलावा मध्य प्रदेश के उज्जैन, शहडोल, नीमच, खंडवा, शिवपुरी को भी हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की परमिशन देगा. दतिया को लेकर पहले ही समझौता हो चुका है.

छिंदवाड़ा के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने कहा, "छिंदवाड़ा से हवाई सेवा शुरू होने पर सबसे ज्यादा यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि छिंदवाड़ा के पेंच टाइगर रिजर्व और तामिया के पातालकोट और पचमढ़ी घूमने के लिए आने वाले लोगों को अधिकतर नागपुर हवाई अड्डा या भोपाल एयरपोर्ट पर आना पड़ता है. जैसे ही छिंदवाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी, पर्यटक सीधे यहीं पर उतरेंगे. इससे छिंदवाड़ा को लाभ मिलेगा."

Chhindwara Air Service Start
हवाई पट्टी का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा में बने राष्ट्रीय स्तर के होम स्टे

छिंदवाड़ा के सावरवानी गांव, चिमटीपुर और देवगढ़ में बने होमस्टे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. इन होम स्टे में रुकने के लिए देश ही नहीं विदेश के मेहमान भी पहुंचते हैं. बता दें कि सवारवानी के होमस्टे को राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार मिल चुका है. छिंदवाड़ा से हवाई सेवा शुरू होने पर स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.

कांग्रेस की सरकार में एयरपोर्ट बनाने का आया था प्लान

साल 2019 में कांग्रेस की सरकार में जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, उस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा के मोहखेड विकासखंड के तिकाड़ी गांव के पास एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर सर्वे के लिए बजट भी प्रस्तावित कर दिया था, लेकिन सरकार जाने के बाद यह मामला खटाई में चला गया था. पिछले महीने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम हवाई पट्टी का निरीक्षण करने इमलीखेड़ा पहुंची थी. जहां पर उन्होंने कहा था कि इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में एयरपोर्ट को विकसित करने की संभावना ही नहीं है. अगर छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट बनाना है तो नई जगह तलाशनी पड़ेगी.

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से जल्द हवाई सेवा शुरू की जाएगी. यह फ्लाइट्स रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत शुरू की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय को भेजा है. छिंदवाड़ा के अलावा मध्य प्रदेश के उज्जैन, शहडोल, नीमच, खंडवा, शिवपुरी को भी हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की परमिशन देगा. दतिया को लेकर पहले ही समझौता हो चुका है.

छिंदवाड़ा के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने कहा, "छिंदवाड़ा से हवाई सेवा शुरू होने पर सबसे ज्यादा यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि छिंदवाड़ा के पेंच टाइगर रिजर्व और तामिया के पातालकोट और पचमढ़ी घूमने के लिए आने वाले लोगों को अधिकतर नागपुर हवाई अड्डा या भोपाल एयरपोर्ट पर आना पड़ता है. जैसे ही छिंदवाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी, पर्यटक सीधे यहीं पर उतरेंगे. इससे छिंदवाड़ा को लाभ मिलेगा."

Chhindwara Air Service Start
हवाई पट्टी का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा में बने राष्ट्रीय स्तर के होम स्टे

छिंदवाड़ा के सावरवानी गांव, चिमटीपुर और देवगढ़ में बने होमस्टे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. इन होम स्टे में रुकने के लिए देश ही नहीं विदेश के मेहमान भी पहुंचते हैं. बता दें कि सवारवानी के होमस्टे को राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार मिल चुका है. छिंदवाड़ा से हवाई सेवा शुरू होने पर स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.

कांग्रेस की सरकार में एयरपोर्ट बनाने का आया था प्लान

साल 2019 में कांग्रेस की सरकार में जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, उस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा के मोहखेड विकासखंड के तिकाड़ी गांव के पास एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर सर्वे के लिए बजट भी प्रस्तावित कर दिया था, लेकिन सरकार जाने के बाद यह मामला खटाई में चला गया था. पिछले महीने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम हवाई पट्टी का निरीक्षण करने इमलीखेड़ा पहुंची थी. जहां पर उन्होंने कहा था कि इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में एयरपोर्ट को विकसित करने की संभावना ही नहीं है. अगर छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट बनाना है तो नई जगह तलाशनी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.